मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कार्यकर्ताओं ने बुधवार सुबह मुंबई के चारकोप इलाके में एक मस्जिद के पास लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाई.
मनसे के प्रमुख राज ठाकरे ने एक दिन पहले ही लाउडस्पीकर में ‘अजान’ बजाने के विरोध में धार्मिक भजन बजाने का आह्वान किया था.
एक वीडियो में पार्टी का झंडा पकड़े एक मनसे कार्यकर्ता यहां एक ऊंची इमारत से लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाता नजर आया. वीडियो में एक मस्जिद के लाउडस्पीकर से ‘अजान’ की आवाज भी हल्की-हल्की सुनाई दे रही है.
पड़ोसी ठाणे शहर में, कुछ मनसे कार्यकर्ताओं ने इंदिरा नगर इलाके में एक स्थान पर लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाई, जबकि इस इलाके में कोई मस्जिद नहीं है.
राज ठाकरे ने उनके खिलाफ नोटिस जारी होने के बावजूद मुंगलवार को एक पत्र में लोगों से आग्रह किया था कि वे बुधवार को जहां भी लाउडस्पीकर पर ‘अजान सुनें, वहां वे लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजायें.’
पत्र में उन्होंने लोगों से अजान की आवाज सुनने पर 100 नंबर डायल कर पुलिस में शिकायत दर्ज कराने को भी कहा था.
राज ठाकरे ने कहा था, ‘मैं सभी हिंदुओं से अपील करता हूं कि कल, चार मई को, यदि आप कहीं लाउडस्पीकर में अजान सुनते हैं, तो उसी इलाके में लाउडस्पीकर में हनुमान चालीसा बजायें. तभी उन्हें इन लाउडस्पीकर से उत्पन्न होने वाली बाधा का एहसास होगा.’
ठाकरे ने अपने इस पत्र में लोगों से कहा है कि लाउडस्पीकर अनाधिकृत है और अधिकतर मस्जिद भी अनाधिकृत हैं. उन्होंने आगे यह भी लिखा कि सरकार कैसे अनाधिकृत मस्जिदों पर लाउडस्पीकर लगाने की अनुमति दे रही है..अगर अनुमति देनी ही है तो वो मंदिरों पर लाउडस्पीकर की अनुमति दे.
उन्होंने इस अपील में मुस्लिमों से कहा है कि लाउडस्पीकर असल में धार्मिक नहीं सामाजिक विषय है. देश के सभी धर्मावालंबियों को लाउडस्पीकर से होने वाले ध्वनि प्रदूषण से तकलीफ होती है. यह बात देश की सभी सरकारों को समझनी चाहिए. रास्ते पर बैठकर नमाज पढ़ना और इससे ट्रैफिक व्यवस्था को बाधा पहुंचाना किस धर्म में सिखाया जाता है.
उन्होंने आगे लिखा है, ‘इसलिए हमारा मुसलमानों से इतना ही कहना है कि वह सामाजिक विषय है.’
‘यह पहले समझ लें. इस विषय को धार्मिक रंग देने का प्रयास किया गया तो हमारी एर से भी धार्मिक उत्तर ही दिया जाएगा.’
सभी को आवाहन pic.twitter.com/9yZyxkiSt3
— Raj Thackeray (@RajThackeray) May 3, 2022
मनसे कार्यकर्ताओं से ठाकरे ने अपील करते हुए लाउडस्पीकर की आवाज कितनी हो उसे भी समझाया है.
इस बीच, पुलिस ने पहले ही मुंबई और राज्य के कई अन्य हिस्सों में सुरक्षा कड़ी कर दी है, खासकर जहां मनसे की पकड़ मजबूत है.
यही नहीं इस लाउडस्पीकर विवाद के बाद राजठाकरे के शिवाजी पार्क स्थित घर की सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है.
यह भी पढ़ें: देश में लाउडस्पीकर को लेकर हो रही राजनीति क्या असल मुद्दों से भटकाने की कोशिश है