दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.
आज के फीचर कार्टून में ई.पी. उन्नी ने महाराष्ट्र की मस्जिदों में लाउडस्पीकरों के इस्तेमाल को लेकर चल रहे विवाद पर तंज कसा है. साथ ही उन्होंने हीटवेव का जिक्र किया है. देश में पिछले 122 सालों में यह चौथा सबसे गर्म अप्रैल है. उन्नी ने कोविड -19 की चौथी लहर के बारे में टिप्पणी की है.
महाराष्ट्र समेत देश के ज्यादातर हिस्से हीटवेव और कोयले की कमी के कारण बिजली संकट से जूझ रहे हैं, आलोक निरंतर महाराष्ट्र सरकार और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे के बीच लाउडस्पीकर को लेकर चल रहे विवाद पर भी चुटकी ले रहे हैं.
संदीप अध्वर्यु ईंधन की बढ़ती कीमतों और भारत में(इन कार्टून्स को अंग्रेज़ी में देखने के लिए यहां क्लिक करें) बढ़ती महंगाई का जिक्र करते हुए ऊर्जा संकट पर टिप्पणी कर रहे हैं जिसकी वजह से कई राज्यों में बिजली कटौती हो रही है.
साजिथ कुमार ने पीएम नरेंद्र मोदी से राजद्रोह जैसे कानूनों के तहत बंद कैदियों के अंडरट्रायल मामलों को प्रथिमकता के साथ निपटारा करने की अपील की है.
सतीश आचार्य ने कर्नाटक में चल रहे आरोपों पर ध्यान खींचने की कोशिश की है जहां सरकारी अधिकारियों और राजनेताओं ने हर परियोजना के लिए ठेकेदारों से 40 प्रतिशत ‘कमीशन’ (रिश्वत) की मांग की थी. पिछले महीने, तत्कालीन ग्रामीण विकास और पंचायत राज मंत्री के.एस. ईश्वरप्पा ने पद से इस्तीफा दे दिया था क्योंकि उनपर कथित एक ठेकेदार पर कमीशन देने के दबाव बनाने आरोप लगे थे जिसकी वजह से उसने आत्महत्या कर ली थी. अब इन आरोपों में पर्यटन विभाग भी फंसता हुआ नजर आ रहा है.
(इन कार्टून्स को अंग्रेज़ी में देखने के लिए यहां क्लिक करें)