scorecardresearch
Tuesday, 5 November, 2024
होमदेशइस्तीफा देंगे कर्नाटक के मंत्री ईश्वरप्पा, ठेकेदार की आत्महत्या के मामले में आया था नाम

इस्तीफा देंगे कर्नाटक के मंत्री ईश्वरप्पा, ठेकेदार की आत्महत्या के मामले में आया था नाम

ईश्वरप्पा ने कहा, 'कल मैं इस्तीफा मुख्यमंत्री को सौंप रहा हूं. सहयोग के लिए मैं आप सभी का शुक्रिया अदा करता हूं.'

Text Size:

नई दिल्ली: कर्नाटक में एक ठेकेदार की मौत को लेकर राज्य के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री के. एस. ईश्वरप्पा के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री को इस्तीफा देने का फैसला किया है.

उन्होंने कहा कि वह कल मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को अपना इस्तीफा देंगे.

उन्होंने कहा, ‘कल मैं इस्तीफा मुख्यमंत्री को सौंप रहा हूं. सहयोग के लिए मैं आप सभी का शुक्रिया अदा करता हूं.’

हालांकि 13 अप्रैल को ईश्वरप्पा ने कहा था कि वो इस्तीफा नहीं देंगे. उन्होंने कहा था कि वे विपक्ष की मांग के आगे नहीं झुकूंगा.

पुलिस के मुताबिक ईश्वरप्पा को इस मामले में प्रथम आरोपी बनाया गया है.

मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा था कि इस मामले में सच्चाई का पता लगाने के लिए वह खुद ईश्वरप्पा से बात करेंगे.

उन्होंने कहा था,‘एक प्राथमिकी दर्ज की गई है… मैं अब उनसे (ईश्वरप्पा) बात करने जा रहा हूं और उनसे जानकारी एकत्र करूंगा. कुछ चीजों को लेकर उनसे फोन पर बात करूंगा और आमने-सामने की बातचीत के लिए उन्हें तलब करूंगा.’

ठेकेदार संतोष के पाटिल (37) उडुपी के एक लॉज में संदिग्ध अवस्था में मृत पाए गए थे. ठेकेदार के भाई प्रशांत पाटिल ने पुलिस को दी शिकायत में ईश्वरप्पा और उनके सहयोगियों पर आरोप लगाया था कि हिंडालगा गांव में उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों में निवेश किए गए चार करोड़ रुपए की धनराशि की मांग करने पर ईश्वरप्पा के करीबी सहयोगियों ने ठेकेदार से 40 प्रतिशत कमीशन की मांग की थी.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)


यह भी पढ़ें: हंसखली गैंगरेप: धनखड़ बोले- बंगाल में नौकरशाही राजनीतिक हुई, संविधान को नजरअंदाज किया जा रहा


 

share & View comments