नई दिल्लीः संपदा निदेशालय से आदेश मिलने के बाद कांग्रेस पार्टी 26 अकबर रोड, नई दिल्ली पर स्थित अपने दफ्तर को कुछ समय में खाली कर देगी. इसके लिए वैकल्पिक भूमि दीन दयाल उपाध्याय मार्ग, दिल्ली पर पहले ही उपलब्ध करा दी गई है जहां पर निर्माण कार्य जारी है.
कोविड के कारण ऑफिस को खाली करने की समयावधि को कई बार बढ़ाया गया. लेकिन अभी तक नई ऑफिस का काम पूरा नहीं हो पाया है.
तब तक के लिए सेवादल की ऑफिस को 5, रायसीना मार्ग पर शिफ्ट किया जाएगा जहां पर यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई की ऑफिस मौजूद है.
इस बीच ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के हेडक्वार्टर में सचिवों के लिए अस्थायी केबिन आवंटित किया जाएगा. अभी कांग्रेस पार्टी के पास लुटियंस दिल्ली में तीन कोठियां हैं.
सूत्रों के मुताबिक दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर कांग्रेस की नई ऑफिस का निर्माण कार्य चल रहा है और कांग्रेस की सारी ऑफिस साल के अंत तक वहीं शिफ्ट कर दी जाएगी.
बता दें कि इससे पहले सरकार ने चिराग पासवान को भी उनका बंगला खाली करने का आदेश दिया था. बाद में पासवान ने कोर्ट का रुख किया था लेकिन कोर्ट ने सरकार के पक्ष में अपना फैसला सुनाया था.
नई दिल्लीः चिराग पासवान को सरकारी बंगले से बेदखल करने के खिलाफ दायर याचिका खारिज
