scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशदिल्ली में बढ़ी कोरोनावायरस संक्रमण की दर, गाजियाबाद के दो स्कूलों में 3 बच्चे मिले कोविड पॉजिटिव

दिल्ली में बढ़ी कोरोनावायरस संक्रमण की दर, गाजियाबाद के दो स्कूलों में 3 बच्चे मिले कोविड पॉजिटिव

दिल्ली में कोरोनावायरस के संक्रमण की दर बढ़ गई है. इसी बीच गाजियाबाद के दो स्कूलों में तीन बच्चे कोविड पॉजिटिव पाए गए. हालांकि, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि चिंता की कोई बात नहीं है.

Text Size:

नयी दिल्लीः दिल्ली में कोरोनावायरस से संक्रमण के दर में वृद्धि देखी गई है. चार अप्रैल को जहां दिल्ली में संक्रमण की दर 0.5 फीसदी थी वहीं अब यह बढ़कर 2.70 फीसदी हो गई है. सोमवार को दिल्ली में कोरोनावायरस संक्रमण के 137 नए मामले सामने आए. इसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 18,66,380 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक मृतकों की संख्या अब भी 26,157 है.

वहीं, यूपी के गाजियाबाद जिले में दो प्राइवेट स्कूलों के तीन छात्रों में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. एक अधिकारी के मुताबिक इंदिरापुरम में स्थित एक स्कूल ने तीन दिनों के लिए स्कूल को बंद करने की घोषणा की है ताकि कोरोनावायरस की इस श्रृंखला को तोड़ा जा सके.

गाजियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भवतोष शंखधर ने बताया कि तीन छात्रों में से दो एक ही स्कूल के हैं और इन दोनों में से एक छात्र नोएडा में रहता है.

डॉ. भवतोष शंखधर ने कहा, ‘छात्रों की कोविड-19 की जांच रिपोर्ट का उस समय पता चला जब छात्र अपने घरों पर थे और स्कूल में नहीं. हम स्कूलों में जांच और टीकाकरण अभियान चलाएंगे.’

हालांकि, अभी इस बात का पता नहीं लगा है कि बच्चों में पाया जाने वाला वायरस का नवीनतम स्वरूप एक्सई वैरिएंट है या नहीं.

वहीं, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि सरकार कोविड-19 हालात पर नजर रखे हुए है और जहां तक नए स्वरूप के बारे में पता चलने की बात है, तो चिंता करने की जरूरत नहीं है.

जैन ने कहा, ‘दिल्ली में रोजाना 100-200 के बीच मामले दर्ज किए जा रहे हैं. हम अस्पताल में भर्ती होने के मामलों पर नजर रख रहे हैं और वे कम हो रहे हैं. अभी संक्रमण दर पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाना चाहिए.’

वहीं चीन में भी लगातार कोविड के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं. इसके बाद चीन की जीरो कोविड पॉलिसी फेल होती हुई नजर आ रही है. सोमवार को शंघाई में करीब 26 हजार नए मामले सामने आए.


यह भी पढ़ेंः कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना वायरस के एक्सई स्वरूप को लेकर चेताया, टीकाकरण की अपील की


share & View comments