scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमहेल्थ18 साल से ऊपर के सभी को लगेगा प्रीकॉशन डोज, प्राइवेट सेंटर्स पर 10 अप्रैल से लगवा सकेंगे

18 साल से ऊपर के सभी को लगेगा प्रीकॉशन डोज, प्राइवेट सेंटर्स पर 10 अप्रैल से लगवा सकेंगे

मंत्रालय ने कहा कि जिन लोगों की आयु 18 साल से अधिक है और जिन्हें टीके की दूसरी खुराक लगे नौ महीने हो चुके हैं, वह निजी टीकाकरण केंद्रों पर एहतियाती खुराक के पात्र होंगे.

Text Size:

नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि 10 अप्रैल से 18 वर्ष से अधिक आयु के लोग भी प्रीकॉशन डोज ले सकेंगे. ये टीके प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर पर उपलब्ध होगी.

मंत्रालय ने कहा कि जिन लोगों की आयु 18 साल से अधिक है और जिन्हें टीके की दूसरी खुराक लगे नौ महीने हो चुके हैं, वह निजी टीकाकरण केंद्रों पर एहतियाती खुराक के पात्र होंगे.

यही नहीं मंत्रालय ने यह भी कहा कि पात्र आबादी के लिए टीके की पहली व दूसरी खुराक और स्वास्थ्य कर्मियों, अग्रमि मोर्चे को कर्मचारियों व 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए प्रीकॉशन डोज के लिए सरकारी वैक्सीनेशन सेंटर के जरिए चल रहा मुफ्त वैक्सीनेशन अभियान इसी तरह जारी रहेगा और इसकी रफ्तार को भी और तेज किया जाएगा.

share & View comments