scorecardresearch
Tuesday, 5 November, 2024
होमदेशअर्थजगतRBI ने ATM फ्रॉड को रोकने के लिए उठाये बड़े कदम, अब बिना कार्ड के निकाल सकेंगे एटीएम से पैसे

RBI ने ATM फ्रॉड को रोकने के लिए उठाये बड़े कदम, अब बिना कार्ड के निकाल सकेंगे एटीएम से पैसे

वर्तमान में देश के कुछ ही बैंकों द्वारा एटीएम के माध्यम से कार्ड-रहित नकदी निकासी की सुविधा दी जा रही है.

Text Size:

नई दिल्ली: एटीएम के जरिए होने वाले फ्रॉड को रोकने के लिए जल्द ही भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को ‘कार्डलेस कैश’ निकासी को लेकर बड़े कदम उठाने की घोषणा की. मतलब अब लोगों को बिना कार्ड डाले एटीएम से पैसा निकालने की सुविधा मिलेगी.

वर्तमान में देश के कुछ ही बैंकों द्वारा एटीएम के माध्यम से कार्ड-रहित नकदी निकासी की सुविधा दी जा रही है. यह सुविधा भी ग्राहकों को तभी मिलती है, जबकि वे संबंधित बैंक के एटीएम का इस्तेमाल करते हैं.

रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा की घोषणा करते हुए कहा, ‘अब यूपीआई का उपयोग करते हुए सभी बैंकों और एटीएम नेटवर्क में कार्ड-रहित नकद निकासी सुविधा उपलब्ध कराने का प्रस्ताव है. इसके उपयोग से लेनदेन करने में आसानी होगी. इसके साथ ही बिना कार्ड के नकदी निकासी की सुविधा से कार्ड स्किमिंग, कार्ड क्लोनिंग जैसी धोखाधड़ी को भी रोकने में मदद मिलेगी.’

इस बारे में एनपीसीआई, एटीएम नेटवर्क और बैंकों को जल्द ही अलग-अलग निर्देश जारी किए जाएंगे.

विकास और नियामक नीतियों पर एक वक्तव्य में कहा गया है कि एकीकृत भुगतान इंटरफेस (यूपीआई) के उपयोग से ग्राहकों की पहचान की जाएगी जबकि जबकि ऐसे लेनदेन का निपटान एटीएम नेटवर्क के माध्यम से होगा.

भारत बिल भुगतान प्रणाली (बीबीपीएस) के संबंध में उन्होंने कहा, यह बिल भुगतान को अन्य उत्पादों या प्रणालियों के साथ काम करने के लिए ‘इंटरऑपरेबल’ मंच है. इसमें पिछले कुछ वर्षों में बिलों का भुगतान करने वालों की संख्या में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है.


यह भी पढ़े: पेट्रोल-डीजल से लेकर फल और सब्जियों तक, देशभर में बढ़ती मंहगाई से आम आदमी का जीना मुश्किल


share & View comments