मुंबई (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ने शनिवार को राज्य सरकार से मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने के लिए कहा और ‘मस्जिदों के सामने लाउडस्पीकर लगाने और हनुमान चालीसा बजाने’ की चेतावनी दी.
ठाकरे ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं नमाज के खिलाफ नहीं हूं, आप अपने घर पर नमाज पढ़ सकते हैं, लेकिन सरकार को मस्जिद के लाउडस्पीकर हटाने पर फैसला लेना चाहिए. मैं अभी चेतावनी दे रहा हूं… लाउडस्पीकर हटाओ वरना लाउडस्पीकर लगा देंगे.’
मनसे प्रमुख ने सरकार से सांसदों और विधायकों को दी जाने वाली पेंशन को रद्द करने की मांग की और कहा कि अगर उन्हें घर देना है तो उनका फार्महाउस छीन लेना चाहिए. विधायक और सांसद की पेंशन बंद होनी चाहिए. मकान देना है तो झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले गरीब लोगों को दे दो. विधायकों को मकान क्यों दें? अगर मकान देना ही है तो उनके फार्म हाउस ले लो और फिर दे दो उन्हें घर.’
ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुंबई के मुस्लिम इलाकों में मस्जिदों पर छापा मारने की अपील की और कहा कि वहां रहने वाले लोग ‘पाकिस्तानी समर्थक’ हैं. मैं पीएम मोदी से मुस्लिम झुग्गियों में मदरसों पर छापा मारने की अपील करता हूं. पाकिस्तानी समर्थक इन झोंपड़ियों में रह रहे हैं. मुंबई पुलिस जानती है कि वहां क्या हो रहा है … हमारे विधायक वोट-बैंक के लिए उनका इस्तेमाल कर रहे हैं, ऐसे लोगों के पास आधार कार्ड भी नहीं है. लेकिन विधायक उन्हें बनवाते हैं.
मनसे प्रमुख ने राकांपा प्रमुख शरद पवार पर भी निशाना साधा और कहा कि वह 1999 में अपनी पार्टी के गठन के बाद महाराष्ट्र में जातिवादी राजनीति के उदय के लिए जिम्मेदार हैं.
उन्होंने कहा, ‘एनसीपी 1999 में बनी थी, और तब से राज्य में जातिवाद बढ़ गया जो शरद पवार द्वारा किया गया था. पवार की एनसीपी ने हमेशा जाति के आधार पर राजनीति की है और लोगों के बीच विभाजन पैदा किया है.
मनसे प्रमुख ने उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार की सराहना की और कहा कि राज्य प्रगति कर रहा है और वह महाराष्ट्र में भी ऐसा ही विकास चाहते हैं.
उन्होंने कहा, ‘मैं यह देखकर खुश हूं कि उत्तर प्रदेश प्रगति कर रहा है. हम महाराष्ट्र में भी ऐसा ही विकास चाहते हैं. मैं अयोध्या जाऊंगा.’
उन्होंने राज्य के पूर्व मंत्री अनिल देशमुख पर भी निशाना साधा और कहा कि भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों में वह सलाखों के पीछे हैं.
ठाकरे ने राकांपा नेता और मंत्री नवाब मलिक पर निशाना साधा और कहा कि उन्हें अंडरवर्ल्ड डॉन के साथ संबंध होने पर शर्म आनी चाहिए.
यह भी पढ़ें : कर्नाटक के सामने एक समस्या है: BJP की विभाजनकारी राजनीति बेंगलुरु की यूनिकॉर्न पार्टी को बर्बाद क्यों कर सकती है