नई दिल्लीः आईपीएल 2022 की शुरूआत के कुछ दिन पहले ही एमएस धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की कप्तानी रवींद्र जडेजा को सौंप दी है.
धोनी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके हैं. ऐसा माना जा रहा है कि यह उनका अंतिम आईपीएल मैच हो सकता है. धोनी साल 2008 में सीएसके की शुरुआत से ही कैप्टन हैं.
? Official Statement ?#WhistlePodu #Yellove ?? @msdhoni @imjadeja
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 24, 2022
धोनी 40 साल के हो चुके हैं और उनकी कप्तानी में पिछली बार सीएसके ने चौथी बार यह खिताब जीता था. बता दें कि कि धोनी के बाद कप्तानी को लेकर कई खिलाड़ियों के नाम पर अटकलें लगाई जा रही थीं. इनमें रवींद्र जडेजा, अंबाती रायुडू, रॉबिन उथप्पा और ड्वेन ब्रावो का नाम आगे था.
हालांकि, रवींद्र जडेजा का पलड़ा भारी माना जा रहा था क्योंकि आईपीएल 2022 की होने वाली नीलामी में सीएसके ने जिन चार खिलाड़ियों को रिटेन किया था उनमें रवींद्र जडेजा सबसे ऊपर थे. इन्हें सबसे ज्यादा 16 करोड़ रुपये दिए गए थे. इसके बाद नंबर 2 पर धोनी को 12 करोड़ रुपये दिए गए थे.
यह भी पढ़ेंः धोनी विश्राम लेते हैं तो जडेजा सीएसके की कप्तानी के लिये तैयार : गावस्कर