नई दिल्ली: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता लालू प्रसाद यादव को तड़के करीब तीन बजे दिल्ली स्थित अखिल भारतीय चिकित्सा आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से छुट्टी दे दी गई.
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री यादव (73) को किडनी में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मंगलवार की शाम लगभग छह बजे विशेष विमान से दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) लाया गया, जहां उन्हें रात नौ बजे भर्ती किया गया था. रांची स्थित राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) के मेडिकल बोर्ड की बैठक में मंगलवार को लालू प्रसाद यादव को दिल्ली भेजने पर फैसला किया गया था.
एक सूत्र ने कहा, ‘प्रसाद को रातभर आपातकालीन विभाग में चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया था. उन्हें तड़के करीब तीन बजे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.’
बता दें कि पिछले दिनों लालू यादव का तनाव की वजह से मधुमेह और रक्तचाप बार-बार बढ़ रहा है और घट रहा है .
रिम्स में लालू का इलाज कर रहे सात सदस्यीय चिकित्सक दल के प्रमुख डा. विद्यापति ने बताया कि उन्होंने तनाव में दिख रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री को शांत चित्त रहने की सलाह दी है और उनके साथ सभी चिकित्सकों ने उन्हें ढांढ़स भी बंधाया है.
विद्यापति ने बताया कि लालू यादव का शुगर लेवल बिना कुछ खाये पिछले कुछ दिनों में 240 से लेकर 160 तक रह रहा है इसी तरह उनका ब्लड प्रेशर 130 से 160 तक रह रहा है.
उन्होंने बताया कि आज ही सुबह लालू प्रसाद का ब्लड प्रेशर 130 था और शुगर 70 था जबकि दोपहर में उनका बीपी 160 तक पहुंच गया और शुगर भी 240 तक पहुंच गया.
उन्होंने बताया कि लालू की किडनी चौथे स्टेज में काम कर रही है जिसका सीधा आशय है कि वह 20 फीसदी क्षमता से ही काम कर रही है.
उन्होंने बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके लालू का पूरा ख्याल रखा जा रहा है और बार बार उनकी जांच भी की जा रही है लेकिन उन्हें स्वस्थ रहने के लिए शांत रहना ही होगा.
RJD leader Lalu Prasad Yadav arrived at AIIMS at around 9 pm yesterday. He was admitted to the emergency ward for observation and was discharged later on the advice of doctors. He will remain in under observation for certain tests: Sources
(File pic) pic.twitter.com/c4AdGawdo2
— ANI (@ANI) March 23, 2022
चारा घोटाले के तहत डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपये के गबन के मामले में दोषी करार दिये गये राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख 73 वर्षीय लालू प्रसाद यादव को केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत ने 21 फरवरी को पांच वर्ष की कैद तथा 60 लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनायी थी.
जेल में बंद राजनेता, गुर्दे की समस्याओं सहित कई बीमारियों से पीड़ित हैं.
यह भी पढ़ें: लालू यादव तनाव में, शुगर और बीपी बढ़ा, चिकित्सकों ने ढाढ़स बंधाया