नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने राज्य सभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. राज्यसभा का चुनाव 31 मार्च को होना है और 21 मार्च नामांकन भरे जाने का आखिरी दिन है.
आप पार्टी ने राज्यसभा में क्रिकेटर हरभजन सिंह, पंजाब में आप के प्रभारी रहे राघव चड्ढा, फगवाड़ा स्थित लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के चांसलर अशोक मित्तल, कृष्णा प्राण ब्रेस्ट कैंसर केयर चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक संजीव अरोड़ा और दिल्ली आईआईटी के प्रोफेसर डॉ. संदीप पाठक के नामों की घोषणा की है. हालांकि इससे पहले गुजरात के पाटीदार नेता नरेश पाटिल का नाम की भी काफी चर्चा थी लेकिन आखिरी समय में संजीव अरोड़ा के नाम ने सभी को चौंका दिया है.
Aam Aadmi Party to nominate Dr. Sandeep Pathak to Rajya Sabha, from Punjab.
— ANI (@ANI) March 21, 2022
पंजाब विधानसभा चुनाव में आप पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी है उसे 92 सीटों पर जीत मिली है.
आप पार्टी से राज्यसभा जाने वाले नामों में क्रिकेटर हरभजन सिंह का नाम बीच बीच में आता रहा था. भज्जी पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के काफी करीब हैं. राघव चड्ढा भी दिल्ली का जाना माना चेहरा हैं और वो राजेंद्र नगर सीट से विधायक भी हैं, वो दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष भी हैं.
प्रोफेसर संदीप पाठक का नाम लेकर पिछले दिनों पार्टी प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तारीफ की थी. संदीप पाठक दिल्ली आईआईटी में फिजिक्स के प्रोफेसर हैं. वह पिछले लंबे समय से पार्टी के लिए बूथ लेवल पर संगठन बनाते हैं और ऐसा माना जा रहा है पंजाब में जीत के पीछे संदीप की अथक मेहनत है, इससे पहले 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी पाठक ने पार्टी के लिए बूथ लेवल पर काम किया था.
आप पार्टी द्वारा जारी लिस्ट को लेकर विरोधियों ने बाहरी उम्मीदवारों को लेकर विरोध करना शुरू कर दिया है. पहले आप नेता रहे कांग्रेस विधायक सुखपाल खैहरा ने विरोध करते हुए ट्वीट किया है कि ‘यदि संभावित राज्यसभा उम्मीदवारों की यह सूची सही है तो पंजाब के लिए यह सबसे दुखद खबर है और यह हमारे राज्य के लिए पहला भेदभाव होगा. हम किसी भी गैर-पंजाबी को नामांकित किए जाने का डटकर विरोध करेंगे.’
If this list of probable Rajya Sabha candidates by @AamAadmiParty is true its most saddening news for Punjab n will be the first discrimination for our state.We’ll oppose tooth n nail any non punjabi being nominated.This is also a joke with Aap workers who have worked fr d party pic.twitter.com/w7svk6H0iS
— Sukhpal Singh Khaira (@SukhpalKhaira) March 21, 2022
उन्होंने लिखा, ‘यह आप कार्यकर्ताओं के साथ भी एक मजाक है, जिन्होंने पार्टी के लिए काम किया है.
य़ह भी पढ़ें: वकील, इंजीनियर, डॉक्टर, अन्ना हजारे के आंदोलन में शामिल कार्यकर्ता—मान के मंत्रिमंडल में कौन-कौन बना है मंत्री