नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों में चार राज्यों में जीत हासिल की है लेकिन पार्टी के भीतर अंदरूनी कलह के कारण सरकार नहीं बना पा रहे हैं.
केजरीवाल ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पंजाब आप के विधायकों को संबोधित करते हुए कहा, ‘भाजपा ने चार राज्यों में जीत हासिल की है, लेकिन पार्टी के भीतर कलह के कारण अब तक सरकार नहीं बना पाई है.’
केजरीवाल ने कहा कि आप विधायकों ने तुरंत पंजाब विधानसभा में शपथ ली और सरकार भी बिना समय बर्बाद किए बनी. केजरीवाल ने कहा, ‘सरकार ने पंजाब में काम करना शुरू कर दिया है.’
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने इस बात पर भी आश्चर्य जताया कि चार राज्यों में भाजपा की सरकारें क्या करेंगी जब पार्टी इतने दिनों के बाद भी वहां सरकार नहीं बना सकती.
केजरीवाल ने दावा किया कि भाजपा चार राज्यों में पार्टी रैंक में अंदरूनी कलह से निपटने में व्यस्त है.
उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के काम की भी सराहना की. केजरीवाल ने कहा, ‘मुझे केवल तीन दिनों में भगवंत मान के काम पर बहुत गर्व है.’
केजरीवाल ने कहा, ‘पूरा देश भगवंत मान और उनके कार्यों के बारे में बात कर रहा है. अक्टूबर में क्षतिग्रस्त फसलों के लिए मुआवजा जारी किया गया है और आने वाले दिनों में किसानों को चेक मिलेगा. आपने सरकार बनाने के तीन दिनों के भीतर अच्छा काम किया है.’
आप विधायकों की बैठक मोहाली में हुई और केजरीवाल दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इसमें शामिल हुए.
फरवरी-मार्च में हुए विधानसभा चुनाव में पंजाब को छोड़कर भाजपा ने पांच में से चार राज्यों में जीत दर्ज की, जिसका परिणाम 10 मार्च को आया था.
उत्तर प्रदेश में, भाजपा और उसके सहयोगियों ने 403 विधानसभा क्षेत्रों में से 255 सीटों पर जीत हासिल की. उत्तराखंड में पार्टी को 70 में से 47 सीटें मिली हैं.
गोवा में, भाजपा ने 40 में से 20 सीटें जीतीं, और निर्दलीय उम्मीदवारों का समर्थन प्राप्त किया, जबकि मणिपुर में सत्तारूढ़ भाजपा गठबंधन ने 60 में से 31 सीटें हासिल कीं.
यह भी पढ़ें : CM बनने के बाद भगवंत मान की पहली बैठक- अधिकारियों से लंदन, पेरिस की जगह ‘असली पंजाब’ बनाने को कहा