नई दिल्ली: टाटा समूह ने घोषणा की है कि नटराजन चंद्रशेखरन एयर इंडिया के अध्यक्ष होंगे, उनकी नियुक्ति सोमवार को बोर्ड ने की है.
N Chandrasekaran, the chairman of Tata Sons, officially appointed as the chairman of Air India
(file photo) pic.twitter.com/ik7Pf11Iri
— ANI (@ANI) March 14, 2022
टाटा समूह ने पहले तुर्की के इल्कर आयसी को एयर इंडिया के मुख्य कार्यकारी के रूप में घोषित किया था, लेकिन उनकी नियुक्ति को भारत में बहुत विरोध का सामना करना पड़ा.
तुर्की के इल्कर आयसी ने टाटा की एयर इंडिया का मुख्य कार्यकारी बनने से इनकार कर दिया था.
चंद्रशेखरन टाटा संस के अध्यक्ष हैं, जो 100 से अधिक टाटा ऑपरेटिंग कंपनियों की होल्डिंग कंपनी और प्रमोटर है. वह अक्टूबर 2016 में टाटा संस के बोर्ड में शामिल हुए और जनवरी 2017 में उन्हें अध्यक्ष नियुक्त किया गया था.
वह टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, टाटा पावर और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) सहित कई समूह संचालन कंपनियों के बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं – जिनमें से वे 2009-17 तक मुख्य कार्यकारी अधिकारी थे.
चंद्रशेखरन टाटा समूह के प्रमुख बनने वाले पहले गैर-पारसी और पेशेवर कार्यकारी अधिकारी बने हैं.