scorecardresearch
Saturday, 23 November, 2024
होमदेशटाटा संस के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन को बनाया गया एयर इंडिया का अध्यक्ष

टाटा संस के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन को बनाया गया एयर इंडिया का अध्यक्ष

चंद्रशेखरन टाटा संस के अध्यक्ष हैं, जो 100 से अधिक टाटा ऑपरेटिंग कंपनियों की होल्डिंग कंपनी और प्रमोटर है. वह अक्टूबर 2016 में टाटा संस के बोर्ड में शामिल हुए और जनवरी 2017 में उन्हें अध्यक्ष नियुक्त किया गया था.

Text Size:

नई दिल्ली: टाटा समूह ने घोषणा की है कि नटराजन चंद्रशेखरन एयर इंडिया के अध्यक्ष होंगे, उनकी नियुक्ति सोमवार को बोर्ड ने की है.

टाटा समूह ने पहले तुर्की के इल्कर आयसी को एयर इंडिया के मुख्य कार्यकारी के रूप में घोषित किया था, लेकिन उनकी नियुक्ति को भारत में बहुत विरोध का सामना करना पड़ा.

तुर्की के इल्कर आयसी ने टाटा की एयर इंडिया का मुख्य कार्यकारी बनने से इनकार कर दिया था.

चंद्रशेखरन टाटा संस के अध्यक्ष हैं, जो 100 से अधिक टाटा ऑपरेटिंग कंपनियों की होल्डिंग कंपनी और प्रमोटर है. वह अक्टूबर 2016 में टाटा संस के बोर्ड में शामिल हुए और जनवरी 2017 में उन्हें अध्यक्ष नियुक्त किया गया था.

वह टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, टाटा पावर और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) सहित कई समूह संचालन कंपनियों के बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं – जिनमें से वे 2009-17 तक मुख्य कार्यकारी अधिकारी थे.

चंद्रशेखरन टाटा समूह के प्रमुख बनने वाले पहले गैर-पारसी और पेशेवर कार्यकारी अधिकारी बने हैं.

share & View comments