scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमहेल्थहोम्योपैथिक इम्यून बूस्टर गाइडलाइन्स को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को जारी की नोटिस

होम्योपैथिक इम्यून बूस्टर गाइडलाइन्स को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को जारी की नोटिस

याचिका में सरकार द्वारा आर्सेनिक एल्बम 30 या किसी अन्य होम्योपैथिक दवा को जनसमूह या किसी वर्ग को खासकर बच्चों या 65 साल से अधिक आयु के लोगों को देने पर रोक लगाने की मांग की गई है.

Text Size:

नई दिल्लीः सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को एक याचिका की सुनवाई करते हुए केंद्र को नोटिस जारी किया है. इस याचिका में आयुष मंत्रालय के उस एडवाइजरी और गाइडलाइन को चैलेंज किया गया था जिसमें उनसे राज्य सरकार को आर्सेनिक एल्बम 30 को होम्योपैथिक इम्यून बूस्टर के तौर प्रेस्क्राइब करने को राज्य सरकार को शक्ति दी थी.

जस्टिस विनीत सरन और अनिरुद्ध बोस ने केंद्र व अन्य से डॉक्टर्स और साइंस कम्युनिकेटर्स द्वारा फाइल किए गए याचिका पर जवाब देने को कहा है. याचिका में जारी की गई गाइडलाइन्स, एडवाइजरीज़ और फैक्ट शीट को जिसमें आर्सेनिक एल्बम 30 को कोविड 19 प्रोफाइलैक्टिक की अनुमति दी गई है उसे संविधान के अनुच्छेद 14 और 21 का उल्लंघन मानने की अपील की गई है.

याचिका में सरकार द्वारा आर्सेनिक एल्बम 30 या किसी अन्य होम्योपैथिक दवा को जनसमूह या किसी वर्ग को खासकर बच्चों या 65 साल से अधिक आयु के लोगों को देने पर रोक लगाने की मांग की गई है.


यह भी पढ़ेंः ट्रिब्यूनल्स में खाली पदों को भरने की याचिका देने वालों को सुप्रीम कोर्ट ने धैर्य रखने को कहा


 

share & View comments