नई दिल्ली: यूक्रेन और रूस के बीच बेलारूस बॉर्डर पर मॉस्को के समय के हिसाब से दोपहर से वार्ता होगी. रूसी समाचार एजेंसियों ने राष्ट्रपति के एक सहयोगी के हवाले से बताया.
रूसी पक्ष सीमा पर प्रिपयात नदी के पास बेलारूस में कार्यक्रम स्थल पर जल्दी पहुंच गया.
क्रेमलिन प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने वाले राष्ट्रपति के सहयोगी व्लादिमीर मेडिंस्की ने कहा कि यूक्रेन के प्रतिनिधि मंडल के आने के तुरंत बाद बातचीत शुरू हो जाएगी.
इसके तुरंत बाद यूक्रेन का प्रतिनिधिमंडल आया. यूक्रेनी प्रेसीडेंसी के अनुसार प्रतिनिधिमंडल में रक्षा मंत्री ओलेक्सी रेजनिकोव, यूक्रेन के राष्ट्रपति के कार्यालय के प्रमुख के सलाहकार मायखाइलो पोडोलियाक और यूक्रेन के विदेश मामलों के उप मंत्री मायकोला टोचित्स्की शामिल थे. सीएनएन ने बताया कि यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर ज़ेलेंस्की प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा नहीं थे.
यूक्रेन के मुताबिक, बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर ज़ेलेंस्की को सभी सुरक्षा गारंटी का आश्वासन दिया है.
सीएनएन के अनुसार, ज़ेलेंस्की के कार्यालय ने कहा कि लुकाशेंको ने ‘यह सुनिश्चित करने की ज़िम्मेदारी ली है कि बेलारूसी क्षेत्र में तैनात सभी विमान, हेलीकॉप्टर और मिसाइल यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल की यात्रा, बैठक और वापसी के दौरान जमीन पर रहेंगे.’
इस बीच, द वाशिंगटन पोस्ट ने अमेरिकी प्रशासन के एक अधिकारी के हवाले से कहा है कि बेलारूस, रूस-यूक्रेन संघर्ष में सीधे भाग लेने की तैयारी कर रहा है.
बेलारूस ने रविवार को अपनी नॉन-न्यूक्लियर स्टेटस को भी छोड़ दिया. लुकाशेंको के अनुसार यह जनमत संग्रह द्वारा समर्थित निर्णय था. हालांकि पश्चिम ने इस जनमत संग्रह के बारे में कहा कि यह ‘बेलारूस के लिए आगे न तो व्यवहार्य है और न ही- विश्वसनीय – रास्ता है.
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने रविवार को एमएसएनबीसी को बताया कि अमेरिका और उसके सहयोगी ‘बेलारूस पर और प्रतिबंध लगाने का अधिकार सुरक्षित रखते हैं.’
रायटर्स ने यूक्रेन के अथॉरिटीज़ के हवाले से कहा कि ‘राजनयिक प्रयास जारी रहते हुए भी’, राजधानी कीव में और प्रमुख शहर खारकीव में विस्फोटों की आवाज सुनी गई. रिपोर्ट में कहा गया है कि रूसी बलों को कीव में कड़े प्रतिरोध का सामना करना पड़ा.
यह भी पढ़ेंः यूक्रेन में फंसी गरिमा ने सरकार से लगाई मदद की गुहार, कहा- रशियन आर्मी लड़कियों को कर रही गायब