नई दिल्ली: सोमवार को मणिपुर में पहले चरण के लिए वोटिंग हुई. जहां पांच जिलों की 38 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. चुनाव आयोग ने जानकारी दी कि दोपहर 1 बजे तक 48.88 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.
कांगपोकपी जिले में सबसे ज्यादा 61.30 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसके बाद इंफाल पश्चिम में 52.15 प्रतिशत वोटिंग हुई है. अन्य जिलों, बिष्णुपुर में 50.48 प्रतिशत, इंफाल पूर्व में 46.11 प्रतिशत और चुराचांदपुर में 40.37 प्रतिशत मतदान हुआ.
48.88 % voters turnout recorded till 1 pm in the first phase of #ManipurElections2022 pic.twitter.com/08dRgoAJKj
— ANI (@ANI) February 28, 2022
उधर, मणिपुर के सीईओ राजेश अग्रवाल ने जानकारी दी कि कीथेलमनबी में मतदान बाधित होने की घटना सामने आई है. जिसकी वजह से वोटिंग प्रक्रिया में देरी हुई है. ईवीएम मशीन खराब हो गई है, हम जांच कर रहे हैं कि आज यहां मतदान जारी रखना है या फिर से मतदान करना है.
यह भी पढ़ें : BJP की सहयोगी, मणिपुर में प्रतिद्वंदी NPP के साथ गठबंधन को तैयार है कांग्रेस: पूर्व CM इबोबी सिंह
As of now, 33% voter turnout is recorded. An incident of poll disruption has been reported in Keithelmanbi. This has led to a delay in polling process. EVM machine has been broken, we're examining whether to continue polls here today or go for a repoll: Rajesh Agarwal,CEO Manipur pic.twitter.com/Fz96ctf1D2
— ANI (@ANI) February 28, 2022
सुबह सात बजे शुरू हुआ मतदान शाम चार बजे तक चलेगा. वोटर्स जो कोविड पॉजिटिव हैं या क्वारंटाइन हैं उन्हें अंतिम घंटे में दोपहर 3 बजे से शाम 4 बजे के बीच मतदान करने की अनुमति होगी.
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह अपनी पारंपरिक घरेलू सीट, इंफाल पूर्व के हिंगांग निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं. गौरतलब है कि अगर बीरेन सिंह इस बार जीत हासिल कर लेते हैं तो बतौर मुख्यमंत्री यह उनका पांचवां कार्यकाल होगा.
इस चरण में 15 महिलाओं सहित 173 उम्मीदवार मैदान में हैं. कुल 1,721 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं और 12,09,439 लोगों के पास मताधिकार है.
इस चरण के लिए जिन विधानक्षेत्रों के लिए मतदान हो रहा है, उनके प्रमुख उम्मीदवारों में मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह, विधानसभा अध्यक्ष वाई खेमचंद सिंह, उप मुख्यमंत्री और नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) उम्मीदवार युमनाम जॉयकुमार और कांग्रेस की मणिपुर इकाई के अध्यक्ष एन लोकेश सिंह शामिल हैं.
इन 38 सीटों में से, इंफाल पूर्व में 10 निर्वाचन क्षेत्र, इंफाल पश्चिम में 13, बिष्णुपुर और चुराचांदपुर में छह-छह और कांगपोकपी जिले में तीन हैं.
बता दें कि बीजेपी ने साल 2017 में नेशनल पीपल्स पार्टी (एनपीपी), नागा पीपल्स फ्रंट (एनपीएफ) और लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के साथ मिलकर मणिपुर में सरकार बनाई थी. इस बार बीजेपी ने 60 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है. राज्य में दूसरे चरण के चुनाव पांच मार्च को होंगे और नतीजे 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: मणिपुर विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान जारी, सुबह साढ़े नौ बजे तक 8.94% मतदान