नई दिल्ली : पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के यूपी, बिहार के भैये वाले बयान पर प्रियंका गांधी ने सफाई देते हुए कहा कि चन्नी जी कह रहे थे कि पंजाब की सरकार पंजाबियों को चलानी चाहिए. उन्होंने जिस तरह से बोला उसे बस तोड़-मरोड़ कर दिखाया गया. मुझे नहीं लगता कि यूपी से यहां कोई आकर राज करना चाहता है और यूपी में भी कोई नहीं चाहेगा कि कोई पंजाब से आकर वहां राज करे.
All that CM Charanjit Channi said was that Punjab should be run by Punjabis. His statement was misconstrued. I don't think anyone from UP is interested in coming to Punjab and ruling: Congress leader Priyanka Gandhi Vadra in Ludhiana, Punjab pic.twitter.com/HwsYtO2Mod
— ANI (@ANI) February 17, 2022
उन्होंने कहा कि वे (भाजपा और आम आदमी पार्टी) पंजाब में सिर्फ अपनी इच्छाएं पूरी करने के लिए आए हैं. चन्नी जी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि राज्य को एक मजबूत और स्थिर सरकार की जरूरत है जो अपने लोगों के लिए काम करे. मैं पंजाब में कांग्रेस की लहर देख सकती हूं.
They (BJP and Aam Aadmi Party ) are in Punjab only to fulfil their own desires. Channi Ji has clearly said that the state needs a strong and stable government that works for its people…I can see a Congress wave in Punjab: Priyanka Gandhi Vadra, Congress, at Ludhiana pic.twitter.com/qYNInkqyab
— ANI (@ANI) February 17, 2022
प्रियंका गांधी ने कहा कि आपने (भाजपा ने) यूपी के किसानों का अपमान किया है, आपके मंत्री के बेटे ने निर्दोष किसानों को मार डाला था. पीएम पंजाब का दौरा तभी कर रहे हैं जब चुनाव नजदीक हैं, लेकिन किसानों के विरोध के दौरान नहीं किया. महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है.
You (BJP) have insulted UP farmers, the way innocent farmers were killed by the son of your ministers…The PM is visiting Punjab only when elections are near, but not during farmers' protests. Inflation & unemployment is at a high: Priyanka Gandhi Vadra, Congress pic.twitter.com/kOlyosjd2W
— ANI (@ANI) February 17, 2022
यह भी पढ़ें : मोदी ने CM चन्नी को घेरा, कहा- संत रविदास, गुरु गोविंद सिंह कहां पैदा हुए, क्या उन्हें भी पंजाब से निकालोगे
चन्नी ने क्या कहा था
पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा था कि ‘एकजुट हो जाओ पंजाबियों. यूपी, बिहार और दिल्ली के भइयों को पंजाब में घुसने नहीं देना है, जो यहां राज करना चाहते हैं.’
हालांकि, ‘यूपी, बिहार के भैये’ वाले बयान के लिए पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘हमला’ बोला था. उन्होंने कहा था कि ‘इस टिप्पणी पर दिल्ली वाला परिवार तालियां बजा रहा था.’
Do they know how much is the contribution of people of Bihar in Punjab and how many are living (there)?… I am stunned how people make such statements: Bihar CM Nitish Kumar on Punjab CM Charanjit Singh Channi's reported remark 'Don't let UP, Bihar ke bhaiya enter Punjab' pic.twitter.com/cj047dyNQP
— ANI (@ANI) February 17, 2022
इस बयान पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि- क्या वे जानते हैं कि पंजाब में बिहार के लोगों की कितनी बड़ी भूमिका है और कितनी बड़ी संख्या में बिहार के लोग वहां रहते हैं. बिहार के लोगों ने कितनी सेवा की है. हमें तो आश्चर्य लगता है कि ऐसी बात लोग कैसे बोल देते हैं.
CM चरणजीत सिंह चन्नी ने भी दी सफाई
उत्तर प्रदेश और बिहार के प्रवासियों पर दिए गए अपने बयान पर CM चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि, जो दुर्गेश पाठक, संजय सिंह, अरविंद केजरीवाल जैसे लोग बाहर से आकर पंजाब में खलल डालते हैं, मैंने उनके बारे में बात की, लेकिन जो लोग उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान से पंजाब में आते हैं और पंजाब में काम करते हैं, पंजाब भी उनका उतना ही है जितना हमारा है.
चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, इसलिए इसे ग़लत तरीके से पेश करना सही नहीं है. प्रवासी हमारे लिए प्यारे हैं. प्रवासी पंजाब में विकास के लिए आता है.