scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमराजनीतिममता ने जनता के बीच फुटबॉल फेंक UP में 'खदेड़ा होइबै' का नारा दिया, की सपा को जिताने की अपील

ममता ने जनता के बीच फुटबॉल फेंक UP में ‘खदेड़ा होइबै’ का नारा दिया, की सपा को जिताने की अपील

ममता ने कहा कि हाथरस की घटना, उन्नाव की घटना और कोविड के दौरान UP में गंगा में फेंके गए शवों के लिए जिम्मेदार लोगों को इतिहास कभी माफ नहीं करेगा. योगी जी को उत्तर प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए.

Text Size:

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी यूपी चुनाव में अखिलेश का समर्थन में दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचीं हैं. उन्होंने इस दौरान जनता के बीच बंगाल की तर्ज पर फुटबॉल फेंक सपा के लिए वोट मांगा. बंगाली की सीएम ने कोरोना के दौरान गंगा में बहती लाशों, हाथरस और उन्नाव की घटना को लेकर भाजपा पर निशाना साधा.

ममता बनर्जी ने आज यूपी में अखिलेश के लिए बंगाल की तर्ज पर चुनाव प्रचार किया. उन्होंने लोगों के बीच फुटबॉल फेंका और इस दौरान यूपी में खेला होइबै, खदेड़ा होइबै गाना बज रहा था जिसमें बीजेपी का अंत और सपा की जीत की लाइनें थीं.

गौरतलब है कि ममता कल दो दिवसीय दौरे पर अखिलेश यादव के लिए वोट मांगने लखनऊं पहुंची हैं. वह शहर के हजरतगंज के लिवाना सुइट्स होटल में ठहरी हैं.

कल कोलकाता से लखनऊ रवाना होने से पहले ममता बनर्जी ने कहा था वह चाहती हैं कि यूपी चुनाव में समाजवादी पार्टी की जीत हो. अगर जनता ने उन्हेंं सपोर्ट किया तो तो अखिलेश ही चुनाव जीतेंगें.

इस दौरान यूपी पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, राजेंद्र चौधरी बंगाल सपा के नेता किरणमय नंदा समेत नेता मौजूद थे. ममता ने इस बीच जीत का सिंबल दिखाया.

बीजेपी पर बोला हमला

पश्चिम बंगाल की मुख्मंत्री ममता बनर्जी ने लखनऊ में कहा, ‘हाथरस की घटना, उन्नाव की घटना और कोविड के दौरान UP में गंगा में फेंके गए शवों के लिए जिम्मेदार लोगों को इतिहास कभी माफ नहीं करेगा. योगी जी, जब ये हो रहा था तब आप कहां थे? योगी जी को उत्तर प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए.’

उन्होंने कहा कि, ‘मैं आप सभी से समाजवादी पार्टी का समर्थन करने और उन्हें जीत दिलाने और भाजपा को हराने का आग्रह करती हूं. भाजपा द्वारा किए गए झूठे वादों के झांसे में न आएं… मैं 3 मार्च को वाराणसी भी जाऊंगी.’

इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा, ‘बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत पश्चिम बंगाल में लगा दी लेकिन वे ममता दीदी को हरा नहीं पाए. वह कोलकाता से लखनऊ आई हैं लेकिन बीजेपी के लोग खराब मौसम बताकर दिल्ली से यूपी नहीं आ सके. इस बार भाजपा का झूठ का जहाज उत्तर प्रदेश में नहीं उतर पाएगा.’

राष्ट्रीय स्तर पर खुद को प्रोजेक्ट कर रही हैं

गौरतलब है कि ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में बीजेपी को जबर्दस्त तरीके से हराने के बाद खुद को राष्ट्रीय स्तर पर प्रोजेक्ट कर रही हैं और विपक्षी एकता बनाने में जुटी हैं. वह त्रिपुरा, गोवा समेत तमाम राज्यों में पार्टी के विस्तार में भी लगी हैं.

share & View comments