नई दिल्ली: दिग्गज गायिका लता मंगेशकर बीते लगभग एक महीने से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं और उनका अभी भी आईसीयू में इलाज चल रहा है.
रविवार को उनका इलाज करने वाले डॉक्टर प्रतीत समदानी ने बताया, ‘गायिका लता मंगेशकर अभी भी आईसीयू में भर्ती हैं और मेरी निगरानी में हैं.’
बता दें कि लता मंगेशकर पिछले 29 दिनों से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं. इलाज के दौरान ही उन्हें निमोनिया भी हो गया था.
लता मंगेश्कर 92 साल की हैं और उन्हें उम्र से संबंधी अन्य समस्याएं भी हैं. इस बीच देश भर में उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना और दुआएं की जा रही हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लता मंगेशकर के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई और कहा कि भारत को उनकी जरूरत है.
कांग्रेस ने अपने ट्वीटर हैंडल पर कहा, ‘कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भारत की महान गायिका लता मंगेशकर के स्वास्थ्य को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है.’
पार्टी ने गांधी के हवाले से कहा, ‘कई पीढ़ियां उनकी सुरीली आवाज सुनते हुए बड़ी हुई हैं. भारत को उनकी जरूरत है.’
रेत से चित्र उकेरने वाले कलाकार सुदर्शन पटनायक ने भी शनिवार को रेत से लता मंगेशकर का चित्र बनाया और उनके जल्द ठीक होने की कामना की.
We pray to Lord Jagannath for the speedy recovery of the living legend Bharat Ratna #LataMangeshkar ji. #GetWellSoonLataDidi pic.twitter.com/URtgcyu7ik
— Sudarsan Pattnaik (@sudarsansand) February 5, 2022
गौरतलब है कि दिग्गज गायिका और भारत रत्न लता मंगेशकर ने शंकर जयकिशन, मदन मोहन, जयदेव, लक्ष्मीकांत प्यारेलाल, एस डी बर्मन, नौशाद और आर डी बर्मन से लेकर रहमान तक हर पीढ़ी के संगीतकारों के साथ काम किया है. 1950 के बाद कई दशकों तक लता मंगेशकर ने संगीत की दुनिया पर एकछत्र राज किया.
यह भी पढ़ें: मोदी भावनाओं के सफल सौदागर हैं, फैक्ट चेक के जरिए उनका मुकाबला नहीं कर पाएंगे राहुल गांधी