scorecardresearch
Tuesday, 26 November, 2024
होमराजनीतिPM मोदी ने सपा को कहा परिवारवादी, बोले- इन्हें मौका मिला तो ये किसानों को मिल रही मदद को बंद करा देंगे

PM मोदी ने सपा को कहा परिवारवादी, बोले- इन्हें मौका मिला तो ये किसानों को मिल रही मदद को बंद करा देंगे

आपको जो मुफ्त राशन मिल रहा है ये नकली समाजवादी आपको भूखा छोड़ देंगे. दलितों के, पिछड़ों के बच्चों को जो स्कॉलरशिप मिलती है उसे भी ये बंद करवा देंगे.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जन चौपाल कार्यक्रम के जरिए यूपी के मेरठ, गाजियाबाद,अलीगढ़, हापुड़ और नोएडा के मतदाताओं को संबोधित किया. यूपी में विधानसभा चुनाव को देखते हुए पीएम मोदी ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘जिस गाजियाबाद को दिल्ली का गेट-वे माना जाता है. उसकी कनेक्टिविटी पांच साल पहले क्या थी ये आप सभी जानते हैं. इस क्षेत्र की कनेक्टिविटी अब बेहतर हुई है. अलीगढ़ में जो डिफेंस कॉरिडोर का काम शुरू हुआ है, इससे युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर बनेंगे. वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट अभियान से अलीगढ़ के ताला उद्योग जैसे उद्योगों को मदद मिल रही है.’

समाजवादियों को बताया परिवारवादी

वह आगे बोले, ‘ये कागजी समाजवादी हैं, जो शत प्रतिशत परिवारवादी हैं और इनके सहयोगी इतने सालों तक सत्ता में रहे, लेकिन खेती की समस्या और किसानों की परेशानी को इन्होंने समझा ही नहीं. दशकों से खेती की जो व्यवस्था चली आ रही थी, जिससे किसान परेशान था, उसको सुधारने का साहस इन्होंने जुटाया ही नहीं.

प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, ‘5 साल पहले तक ये माफियावादी केंद्र की योजनाओं का लाभ यूपी के गरीब, दलित, पिछड़े तक नहीं पहुंचने देते थे. केंद्र की योजनाओं में उनकी मनमानी नहीं चलती थी, भ्रष्टाचार नहीं चलता था इसलिए ये उन योजनाओं में ब्रेक लगाकर रखते थे. मोदी ने कहा अगर इन्हें मौका मिल गया तो किसानों के परिवारों को मिल रही हजारों करोड़ की मदद ये नकली समाजवादी बंद करवा देंगे.’

पीएम बोले, ‘अफवाहों की राजनीति करने वाले ये वही दल हैं, वही नेता हैं जिनकी सरकारों ने यूपी की करीब दो दर्जन से ज्यादा चीनी मिलों में ताले लगा दिए.’एमएसपी खत्म हो जाएगा, ये अफवाह फैलाने में इन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी. लेकिन यूपी में डबल इंजन की सरकार ने 2017 से पहले की अपेक्षा एमएसपी पर खरीद में कई गुना अधिक वृद्धि की है. इस वर्ष भी यूपी सहित देश के किसानों को लाखों करोड़ रुपए एमएसपी के रूप में मिलने वाले हैं.’

उन्होंने कहा, ‘आपको जो मुफ्त राशन मिल रहा है ये नकली समाजवादी आपको भूखा छोड़ देंगे. दलितों के, पिछड़ों के बच्चों को जो स्कॉलरशिप मिलती है उसे भी ये बंद करवा देंगे. ये मध्यमवर्ग की जेब पर डाका डालकर रियल स्टेट माफिया को दे देंगे. नकली समाजवादी और पूरी तरह परिवारवादी पूरी तरह से तैयार बैठे हैं.’

पीएम आगे बोले, ‘वैक्सीन के इतने डोज नहीं लगे होते तब ओमिक्रॉन जैसा वैरिएंट आता तो देश का क्या होता? गंदी राजनीति करने वाले लोग इसके लिए अफवाहें फैलाते रहे. आप लोगों ने ऐसे लोगों को दो टूक समझा दिया है कि समाजवादी झूठ टिक नहीं सकता. एक्सप्रेस वे हो, सड़कें हों, हर घर जल पहुंचाने का अभियान हो, बीते सालों में हर काम में अभूतपूर्व तेजी आई है. 2017 से पहले की सरकार ने एक्सप्रेस वे के नाम पर कैसी लूट मचाई ये सब जानते हैं.  योगी जी की सरकार में पूर्वांचल और दिल्ली-मेरठ एक्स्प्रेसवे पूरे हो चुके हैं.

डबल इंजन की सरकार

प्रधानमंत्री ने आगे कहा, ‘2017 में डबल इंजन की सरकार बनने के बाद गरीब के घर बनाने की स्पीड कई गुना बढ़ी है. कनेक्टिविटी के इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण की स्पीड डबल हुई है. मेट्रो कनेक्टिविटी इक्का-दुक्का शहरों से आज उत्तर प्रदेश के 10 शहरों तक पहुंच रही है. प्रधानमंत्री ने कहा कि एलपीजी गैस कनेक्शन का दायरा जो लगभग आधी आबादी तक ही सीमित था आज वो शत प्रतिशत हो रहा है.’

पीएम मोदी ने कहा कि इसी कोरोना काल में अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप जी के नाम पर विश्वविद्यालय बनना शुरू हुआ. मेरठ में मेजर ध्यानचंद जी के नाम पर खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास भी हो चुका है.

प्रधानमंत्री मोदी बोले, ‘डबल इंजन की सरकार को खेती और किसान के वर्तमान और भविष्य की चिंता है. इसलिए कृषि का बजट पिछली सरकारों की तुलना में आज छह गुना हो चुका है. पीएम सम्मान निधि के 70 हज़ार करोड़ रुपए में से बहुत बड़ा हिस्सा यूपी के छोटे किसानों को मिलेगा.’


यह भी पढ़ेंः गोरखपुर में CM योगी का पर्चा भरवाने पहुंचे अमित शाह, कहा- UP में माफिया जेल में या SP की लिस्ट में


share & View comments