scorecardresearch
Monday, 25 November, 2024
होमहेल्थCovid के मामले लगातार घट रहे, 18 से ऊपर की उम्र वाले 96% लोगों को टीके की पहली डोज दी गई: स्वास्थ्य मंत्रालय

Covid के मामले लगातार घट रहे, 18 से ऊपर की उम्र वाले 96% लोगों को टीके की पहली डोज दी गई: स्वास्थ्य मंत्रालय

लव अग्रवाल ने बताया कि 16 राज्य/केंद्र शासित प्रदेशों में 100% पात्र आबादी को वैक्सीन की पहली डोज़ से कवर किया गया है, 4 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में 96-99% पात्र आबादी को वैक्सीन की पहली डोज़ से कवर किया गया है.

Text Size:

नई दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल बृहस्पतिवार को प्रेसवार्ता कर देश में कोविड के मामलों और अब तक लोगों को दी गई वैक्सीन के बारे में जानकारी दी. उन्होंंने बताया कि पिछले 24 घंटों में 1,72,433 कोविड मामले दर्ज़ किए गए हैं. 8 राज्यों में 50 हज़ार से ज्यादा सक्रिय मामले हैं, 12 राज्यों में 10-50 हज़ार सक्रिय मामले हैं. केरल अकेला राज्य हैं जहां सक्रिय मामलों में बढ़ोत्तरी दर्ज़ की गई है.

लव अग्रवाल ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में देश में कोविड मामलों की संख्या में गिरावट आ रही है. पिछले एक सप्ताह में प्रतिदिन औसत मामलों की संख्या  2.04 लाख है. सक्रिय मामले देश में 15,33,000 हैं. पॉजिटिविटी रेट भी पिछले सप्ताह 12.98% दर्ज़ की गई.

अग्रवाल ने बताया कि अब तक लगभग 167.88 करोड़ लोगों को वैक्सीन के डोज़ उपलब्ध कराए गए हैं. पहली डोज़ से 18 से अधिक आयु वर्ग की 96% आबादी को कवर किया गया है. दूसरी डोज़ 76% पात्र आबादी को लगाई गई है. 15-18 आयु वर्ग की 65% आबादी को वैक्सीन की डोज़ लगाई गई है.

उन्होंने बताया कि 16 राज्य/केंद्र शासित प्रदेशों में 100% पात्र आबादी को वैक्सीन की पहली डोज़ से कवर किया गया है, 4 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में 96-99% पात्र आबादी को वैक्सीन की पहली डोज़ से कवर किया गया है.

स्वाथ्य मंत्रलाय के संयुक्त सचिव अग्रवाल ने बताया कि लगातार मामले घट रहे हैं. 14 दिन में मामलों मे लगातार कमी नोट की जा रही है. जहां 21 जनवरी को 3 लाख 47 हजार केसेज थे, वह लगभग आधे होते हुए पिछले 24 घंटे में 1 लाख 72 हजार 433 केस रिपोर्ट किए गए हैं. इसी तरह एक्टिव केसेज में लगातार कमी नोट की जा रही है. 24 जनवरी को जहां 22 लाख 49 हजार 335 मामले थे वह घटकर 15 लाख 33 हजार 921 मामले रह गए हैं.

वैक्सीनेशन देश में अब तक 167.88 करोड़ वैक्सीन के डोज लग चुके हैं. अब तक 18 साल से ऊपर वाले लोगों को पहली डोज 89.73 करोड़ लग चुकी है जो कि 96% है. दूसरी डोज 71..80 लगी हैं जो कि 76% है. प्रिकॉशन डोज 1.35 करोड़ दी गई हैं.

वहीं 15-18 की उम्र वाले लोगों को पहली डोज 4.78 करोड़ लगभग 65% दी गई हैं. दूसरी डोज 21.63 लाख दी गई हैं.

share & View comments