scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमराजनीतिपंजाब में रविदास जयंती के चलते विधानसभा चुनाव की तारीख आगे बढ़ी, 14 के बजाय 20 फरवरी को होगी वोटिंग

पंजाब में रविदास जयंती के चलते विधानसभा चुनाव की तारीख आगे बढ़ी, 14 के बजाय 20 फरवरी को होगी वोटिंग

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी सहित तमाम राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव आयोग से मतदान की तारीख आगे बढ़ाने का आग्रह किया था, क्योंकि गुरु रविदास मनाने के लिए लाखों अनुयायी उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर जाते हैं.

Text Size:

नई दिल्लीः चुनाव आयोग ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख को 14 फरवरी से आगे बढ़ाकर 20 फरवरी कर दिया है. 16 फरवरी को रविदास जयंती है जिसकी वजह से तमाम राजनीतिक पार्टियों द्वारा मतदान की तारीख को आगे बढ़ाने के लिए निवेदन किया गया था.

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तथा उसके सहयोगियों और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने चुनाव आयोग से मतदान की तारीख आगे बढ़ाने का आग्रह किया था, क्योंकि गुरु रविदास मनाने के लिए लाखों अनुयायी उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर जाते हैं.

चुनाव आयोग ने एक बयान में कहा कि अब चुनाव 20 फरवरी को होंगे. इस दिन उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण का मतदान भी होना है.

पार्टियों ने कहा था कि गुरु रविदास के कई अनुयायी 14 फरवरी को अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पाएंगे, क्योंकि वे उस समय यात्रा कर रहे होंगे.

Image

आयोग ने जारी किए गए पत्र में लिखा कि राज्य सरकार, राजनीतिक पार्टियों और अन्य संगठनों की ओर से उस तरफ ध्यान दिलाया गया कि श्री गुरु रविदास जयंती के अवसर पर तमाम श्रद्धालु पंजाब से वाराणसी जाते हैं, जो कि 16 फरवरी को मनाया जाता है. और चूंकि तमाम लोग रविदास जयंती के करीब एक हफ्ते पहले से ही जाना शुरू कर देते हैं ऐसे में काफी लोग 14 फरवरी को होने वाले मतदान में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. इसलिए चुनाव की तारीख को कुछ दिन टालने की सिफारिश की गई थी.

आयोग ने इस बारे में पंजाब के मुख्य चुनाव आयुक्त और राज्य सरकार से भी सुझाव मांगा था. इस सभी को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है.


यह भी पढ़ेंः पंजाब विधानसभा चुनाव की तारीख आगे बढ़ाने के लिए चन्नी ने EC को लिखा पत्र


 

share & View comments