नई दिल्ली: पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में सुप्रीम कोर्ट की बनाई कमेटी जांच करेगी. सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को कहा है कि सुप्रीम कोर्ट की रिटायर्ड जज इंदू मल्होत्रा की अगुवाई में यह बैठक बनाई गई है.
सुप्रीम कोर्ट की बनाई गई इस जांच कमेटी में रिटायर्ड जज इंदु मल्होत्रा के अलावा एनआईए के डायरेक्टर जनरल, डायरेक्टर जनरल ऑफ पंजाब स्कियोरिटी और पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल के साथ ही अन्य सदस्य भी होंगे.
सुप्रीम कोर्ट ने इस पैनल का गठन करते हुए कहा है कि ये स्वतंत्र समिति सुरक्षा में हुई चूक के कारण, इसके लिए जिम्मेदार व्यक्तियों और भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए कदमों के बारे में जानकारी जुटाएगी.
PM security breach: The SC-constituted panel will have Justice (retd) Indu Malhotra, Director General of National Investigation Agency, Director General of Security of Punjab and Registrar General of Punjab and Haryana High Court as its members
— ANI (@ANI) January 12, 2022
बता दें कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने पीएम मोदी की सुरक्षा की मामले पर सुनवाई करते हुए पंजाब सरकार को फटकार लगाई थी. सुप्रीम कोर्ट ने तब कहा था कि जब आप तय ही नहीं कर पा रहे हैं कि चूक हुई है या नहीं तो कोर्ट क्यों आए हैं? सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में इस मामले की जांच के लिए वो कमेटी बनाएगी.
यह भी पढ़ें- पंजाब चुनाव में किसानों के अकेले मैदान में उतरने से सबसे ज्यादा नुकसान AAP को क्यों होने वाला है