नई दिल्ली: कोरोनावायरस का खतरा एक बार फिर देश पर मंडराने लगा है. तीसरी लहर की दस्तक लगभग हो चुकी है और तमाम राजनीतिक पार्टियों के नेता लगातार वायरस की चपेट में आ रहे हैं. एक तरफ जहां इस साल कई राज्यों में चुनाव होने हैं और नेता लगातार कोरोना के बीच प्रचार में व्यस्त हैं. वहीं दूसरी तरफ कई नेता कोरोना संक्रमित भी हो रहे हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बाद बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अब वो समय आ गया है जब नेताओं को मास्क अपनी नाक के ऊपर चढ़ाने और कोरोना प्रोटोकॉल्स का सख्ती से पालन करने की जरूरत है.
महाराष्ट्र में 10 मंत्री और 20 विधायकों के बाद लगातार नेताओं के कोरोना पॉजिटिव होने की खबरें सामने आ रही हैं. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज अपने कोरोना पॉजिटिव होने की बात कही.
अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं कोरोना पॉजिटिन हूं, मेरे लक्षण हल्के हैं लेकिन मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. जो भी लोग मेरे संपर्क में हैं कृपया अपने आपको आइसोलेट कर लें और अपना टेस्ट करा लें.’
मनोज तिवारी
इसके कुछ देर बाद ही बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के कोरोना पॉजिटिव होने की बात भी सामने आई.उन्होंने ट्विटर पर इस बात की सूचना देते हुए कहा, ‘परसों (2 Jan) रात से ही अस्वस्थ महसूस कर रहा था. हल्का बुखार और ज़ुकाम होने के कारण कल उत्तराखंड – रूद्रपुर प्रचार में भी नहीं जा पाया था..टेस्ट में आज पॉज़िटिव आया हूँ.. सतर्कता बरतते हुए अपने आप को कल ही isolate कर लिया था. कृपया अपना और अपने परिवार का ध्यान रखें ‘
परसों (2 Jan) रात से ही अस्वस्थ महसूस कर रहा था।हल्का बुखार और ज़ुकाम होने के कारण कल उत्तराखंड – रूद्रपुर प्रचार में भी नहीं जा पाया था..टेस्ट में आज पॉज़िटिव आया हूँ..
सतर्कता बरतते हुए अपने आप को कल ही isolate कर लिया था.
कृपया अपना और अपने परिवार का ध्यान रखें ?— Manoj Tiwari ?? (@ManojTiwariMP) January 4, 2022
महेंद्र नाथ पांडेय
केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें गाजियाबाद में कौशांबी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अस्पताल ने बयान जारी कर कहा है कि 64 साल के डॉ महेंद्र नाथ पांडेय को पिछले 2-3 दिनों से बुखार, सर्दी, खांसी, गला खराब और बाए साइड सीने में दर्द की शिकायत थी. सोमवार को तड़के 2:30 पर उन्हें यशोदा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल कौशांबी की इमरजेंसी में लाया गया और सभी जांचें की गईं. हॉस्पिटल में उनका कोविड-19 के लिए रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया जो पॉजिटिव आया.
बाबुल सुप्रियो
पूर्व केंद्रीय मंत्री और तृणमूल कांग्रेस के नेता बाबुल सुप्रियो पूरे परिवार के साथ कोरोना संक्रमित हो गए हैं. यह तीसरी बार है जब बाबुल कोरोना की चपेट में आए हैं. इससे पहले वह दो बार कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. बाबुल सुप्रियो ने खुद ट्वीट कर खुद के संक्रमित होने की जानकारी दी है.
And, this is my 3rd time•First in Nov20 when I lost my Maa & somehow saved my Dad, then again in April 21 & now? not really worried abt the positive-ness but the sheer number of individuals who got contracted & no way to find out who gave it to whom• VERY FEW r wearing Masks? https://t.co/1XE0X4S33v
— Babul Supriyo (@SuPriyoBabul) January 4, 2022
इससे पहले वह साल 2020 के नवंबर और अप्रैल 2021 में कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं.
जीतनराम मांझी
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम (हिंदुस्तान आवाम मोर्चा) के प्रमुख जीतनराम मांझी भी कोरोनावायरस संक्रमित पाए गए हैं. मांझी के अलावा उनकी पत्नी, बेटी, बहू और 2 स्टाफ मेंबर सहित 18 सुरक्षाकर्मियों ने कोरोना के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है. भी कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं.
महाराष्ट्र में 10 मंत्री, 20 विधायक संक्रमित
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने बताया है कि राज्य में 10 मंत्री कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. पवार ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि मंत्रियों के अलावा राज्य के 20 से ज्यादा विधायक भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर राज्य में कोरोना के मामले इसी तरह बढ़ते रहे तो राज्य सरकार अधिक पाबंदिया लगा सकती है.
महाराष्ट्र के नगर विकास राज्य मंत्री प्राजक्त तनपुरे, ट्राइबल डेवलपमेंट मिनिस्टर केसी पाडवी, शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़, बालासाहेब थोराट और यशोमति ठाकुर समेत कुल 10 मंत्री कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में 10 मंत्री, 20 से ज्यादा MLA कोरोना पॉजिटिव, अजित पवार ने कहा- लग सकती हैं पाबंदियां