scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशदिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को हुआ कोविड, कहा- हल्के लक्षण, खुद को किया आइसोलेट

दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को हुआ कोविड, कहा- हल्के लक्षण, खुद को किया आइसोलेट

इससे पहले टीएमसी नेता डेरेक ओ'ब्रायन और सौरव गांगुली को भी कोविड पॉजिटिव पाया गया था. देश में ओमीक्रॉन के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं.

Text Size:

नई दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल कोविड पॉज़िटिव पाए गए हैं. हालांकि, हल्के लक्षण हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी.

उन्होंने ट्वीट किया कि कोविड पॉज़िटिव पाए जाने के बाद उन्होंने अपने आपको आइसोलेट कर लिया है. जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं वे कृपया अपने आपको आइसोलेट कर लें और अपना टेस्ट करा लें.

बता दें कि इससे पहले और भी कई जाने-माने हस्तियों को कोविड पॉज़िटिव पाया गया है. कुछ दिन पहले टीएमसी नेता डेरेक ओ’ब्रायन और सौरव गांगुली ने भी ट्वीट करके खुद के कोविड पॉज़िटिव पाए जाने की खबर दी थी और खुद को आइसोलेट कर लिया था.

कोविड होने के बाद सौरव गांगुली को अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन बाद में उन्हें स्वस्थ होने पर घर भेज दिया.

नए साल पर अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में कोविड के मामलों के बारे में जानकारी देते हुए कहा था कि लोगों को डरने की जरूरत नहीं है. कोरोना से जो लोग बीमार पड़ रहे हैं उनमें से लगभग किसी को भी अस्पताल जाने की जरूरत नहीं पड़ रही है. सभी मरीजों के लक्षण हल्के या बिना लक्षण वाले हैं.

लगातार बढ़ रहे ओमीक्रॉन के मामले

देश में ओमीक्रॉन के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पिछले रविवार को देश में ओमीक्रॉन के केसेज बढ़कर 1525 तक पहुंच गए थे. हालांकि, इससे निपटने के लिए दिल्ली सहित तमाम प्रदेशों में नाइट कर्फ्यू और अन्य पाबंदियां लगाई गई थीं. दिल्ली में भी नए साल के अवसर पर खास व्यवस्था की गई थी ताकि इसको फैलने से रोका जा सके.


यह भी पढ़ेंः कोरोना से बीमार हो रहे लोगों को अस्पताल जाने की जरूरत नहीं, लक्षण मामूली हैं : केजरीवाल


 

share & View comments