नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि कोविड-19 के खिलाफ भारत का वैक्सीनेशन अभियान दुनिया के सबसे सफल और सबसे बड़े टीकाकरण कार्यक्रमों में से एक है. इसके साथ ही उसने उन कुछ मीडिया रिपोर्ट को भ्रामक बताया, जिनमें दावा किया गया था कि देश अपने टीकाकरण लक्ष्यों को पूरा करने में नाकाम रहा है.
भारत में पिछले साल 16 जनवरी को नेशनल कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत हुई थी और अब तक 90 प्रतिशत से अधिक पात्र नागरिकों को पहली खुराक और 65 प्रतिशत लोगों को दूसरी खुराक दी गयी है.
मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘एक प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी द्वारा हाल ही में प्रकाशित एक समाचार में दावा किया गया है कि भारत अपने वैक्सीनेशन के लक्ष्य को पूरा नहीं कर पाया है. यह जानकारी भ्रामक है और सही तस्वीर पेश नहीं करती.’
बयान के अनुसार वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ाई में, भारत का राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम कई विकसित व पश्चिमी देशों की तुलना में सबसे सफल और सबसे बड़े टीकाकरण अभियानों में से एक रहा है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने एक ट्वीट में कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत दुनिया का सबसे सफल और सबसे बड़ा वैक्सीनेशन कार्यक्रम चला रहा है. भारत के कोविड-19 अभियान ने वैक्सीनेशन के लिए कम जनसंख्या वाले कई विकसित पश्चिमी देशों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है.’
मंत्रालय ने कहा कि टीकाकरण अभियान में अब तक, देश ने कई मील के पत्थर हासिल किए हैं जिनकी दुनिया में कोई मिसाल नहीं है. इनमें नौ महीने से भी कम समय में 100 करोड़ से अधिक खुराक देना, एक ही दिन में 2.51 करोड़ खुराक देना और कई बार एक दिन में एक करोड़ खुराक देना शामिल हैं.
India under PM @NarendraModi Ji's leadership is running the world's most successful & largest vaccination programme.
??'s #COVID19 ? drive has performed better than many developed western nations with significantly low population base to vaccinate.
? https://t.co/tpgd9t9owH pic.twitter.com/4DhsuDzeMp
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) January 2, 2022
बयान में कहा गया है कि अन्य विकसित देशों की तुलना में, भारत ने अपने सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में 93.7 करोड़ (भारत के महापंजीयक के अनुसार) पात्र व्यस्क नागरिकों का वैक्सीनेशन कर बेहतर प्रदर्शन किया है.
इसमें कहा गया है कि पात्र आबादी के लिए पहली खुराक के मामले में, अमेरिका ने अपनी आबादी का केवल 73.2 प्रतिशत, ब्रिटेन ने 75.9 प्रतिशत, फ्रांस ने 78.3 प्रतिशत और स्पेन ने 84.7 प्रतिशत को कवर किया है. भारत पहले ही अपनी 90 प्रतिशत पात्र आबादी को टीके की पहली खुराक दे चुका है.
मंत्रालय ने कहा कि इसी तरह अमेरिका ने अपनी 61.5 प्रतिशत आबादी को दूसरी खुराक दी है, जबकि ब्रिटेन ने 69.5 प्रतिशत, फ्रांस ने 73.2 प्रतिशत और स्पेन ने 81 प्रतिशत आबादी को दूसरी खुराक दी है. भारत में पात्र आबादी के 65 प्रतिशत से अधिक को टीके की दूसरी खुराक दी गयी है.
बयान के अनुसार, 11 से अधिक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने पहले ही 100 प्रतिशत पहली खुराक टीकाकरण हासिल कर लिया है, जबकि तीन राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों ने 100 प्रतिशत पूर्ण वैक्सीनेशन हासिल कर लिया है. इसके अलावा कई राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के जल्द ही 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन हासिल करने की उम्मीद है.
राष्ट्रव्यापी कोविड वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत, तीन नवंबर को ‘हर घर दस्तक’ अभियान लागू किया गया था.
यह भी पढ़ें: कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच UP कोविड प्रभावित राज्य घोषित, 31 मार्च तक जारी रहेगा आदेश