मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना की दो लहरों के दौरान महाराष्ट्र ऐसा राज्य रहा जहां कोरोना के मामले ज्यादातर समय टॉप संख्या में रहे. अब आम लोगों को छोड़ कोरोना सरकार के मंत्री भी कोरोना की चपेट में आते दिख रहे हैं. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने बताया है कि राज्य में 10 मंत्री कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं.
पवार ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि मंत्रियों के अलावा राज्य के 20 से ज्यादा विधायक भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर राज्य में कोरोना के मामले इसी तरह बढ़ते रहे तो राज्य सरकार अधिक पाबंदिया लगा सकती है.
If the number of #COVID patients keep increasing in the state then the government may have to impose more restrictions, Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar added
— ANI (@ANI) January 1, 2022
महाराष्ट्र के नगर विकास राज्य मंत्री प्राजक्त तनपुरे, ट्राइबल डेवलपमेंट मिनिस्टर केसी पाडवी, शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़, बालासाहेब थोराट और यशोमति ठाकुर समेत कुल 10 मंत्री कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं.
कोरोना मामलों में इजाफा
शुक्रवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 8.067 नए मामलों की सूचना मिली थी. शुक्रवार को आए मामले एक दिन पहले के मुकाबले लगभग 50 प्रतिशत ज्यादा थे. गुरुवार को राज्य में कोरोना 5,368 मामले आए थे.
इसके अलावा 24 घंटों में 8 मरीजों की मौत हो गई. राज्य में ओमीक्रॉन का कहर भी देखने को मिल रहा है. यहां नए वैरिएंट के 4 मरीज मिले हैं.
यह भी पढ़ें- कोविड-19 की जांच के लिए 24 घंटे चलने वाले बूथ स्थापित करें राज्य: केंद्र सरकार