नई दिल्ली: साल 2021 को भारत के सबसे विनाशकारी साल के रूप में याद रखा जाएगा. इस साल में आई कोरोना की दूसरी लहर ने देश पर कहर बरपाया और हजारों परिवारों को गहरे दुख से जूझते हुए छोड़ दिया.
कोविड की दूसरी लहर शुरू होने से कुछ हफ्ते पहले ही, उत्तराखंड में आई एक जलप्रलय, आपदा ने दर्जनों लोगों की जान ले ली.
लेकिन इस साल ने दुख के अलावा सुख के भी कुछ पल दिखाए. जैसे- नीरज चोपड़ा ओलंपिक में भाला फेंकने की प्रतियोगिता में भारत के लिए गोल्ड लेकर आए. देश में इस खेल को लेकर ज्यादा जागरुकता नहीं थी.
साल की एक और बड़ी कहानी थी -किसानों का विरोध प्रदर्शन, जो प्रदर्शनकारियों की जीत के रूप में समाप्त हो गया क्योंकि सरकार ने तीन विवादास्पद कानूनों को वापस ले लिया.
दिप्रिंट के फोटो जर्नलिस्ट्स ने इन घटनाओं को करीब से कवर किया. यहां 2021 के कुछ अहम पल हैं, जिन्हें सूरज सिंह बिष्ट और मनीषा मोंडल ने अपने लेंस के जरिए कैद किया.