नई दिल्ली: बीसीसीआई अध्यक्ष और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्टान सौरव गांगुली कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
सौरव गांगुली को कोरोना की दोनों डोज लग चुके हैं और लगातार सफर कर रहे हैं, सभी पेशेवर कामों में भाग ले रहे हैं.
आरटी-पीसीआर टेस्ट में कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद 49 साल के गांगुली को सोमवार रात अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बोर्ड के एक सूत्र ने कहा, ‘उन्हें वुडलैंड्स नर्सिंग होम ले जाया गया. उन्हें दवा दी गई है और उनकी हालत स्थिर है.’
गांगुली को इस साल की शुरूआत में दो बार अस्पताल में भर्ती कराया गया था. ह्र्दय से जुड़ी परेशानियों के बाद उनकी आपात एंजियोप्लास्टी कराई गई थी.
उनके बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली भी इस साल कोरोना संक्रमण का शिकार हुए थे.
यह भी पढ़ें- दुनिया में बढ़ रहा ओमीक्रॉन का कहर, ऑस्ट्रेलिया में सामने आया मौत का पहला मामला