मोदी सरकार का कहना है कि वोटर लिस्ट को आधार से जोड़ने से एक ही मतदाता के कई नामांकन की समस्या हल हो जाएगी-मजबूत योग्यता है लेकिन चुनावी सुधार सिलेक्टिव नहीं हो सकते हैं. इलेक्टोरल बॉन्ड देने वालों की पहचान उजागर करने की मांग करना मजबूत तर्क है जिसे सरकार ने नकार दिया है. यह दोहरा मापदंड है.
होम50 शब्दों में मतआधार जोड़ने के लिए हां और इलेक्टोरल बॉन्ड देने वाले की पहचान न बताना सरकार का दोहरा मापदंड है
आधार जोड़ने के लिए हां और इलेक्टोरल बॉन्ड देने वाले की पहचान न बताना सरकार का दोहरा मापदंड है
दिप्रिंट का 50 शब्दों में सबसे तेज़ नज़रिया.
Text Size:
share & View comments
