नई दिल्ली: महाराष्ट्र में ओमीक्रॉन के छह और नए मामले सामने आने तथा ब्रिटेन से हाल में गुजरात लौटे 45 वर्षीय एक अनिवासी भारतीय और एक किशोर के भी कोरोनावायरस के इस स्वरूप से संक्रमित पाये जाने के बाद भारत में इसके कुल मामले बढ़कर रविवार को 151 हो गए.
केंद्र और राज्य के अधिकारियों के अनुसार अब तक 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों-महाराष्ट्र (54), दिल्ली (22), राजस्थान (17), कर्नाटक (14), तेलंगाना (20), केरल (11), गुजरात (9), आंध्र प्रदेश (1), चंडीगढ़ (1), तमिलनाडु (1) और पश्चिम बंगाल (1) में ओमीक्रॉन के मरीजों का पता चला है.
महाराष्ट्र में, स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि रविवार को छह लोग कोरोनावायरस के नए स्वरूप ओमीक्रॉन से संक्रमित पाए गए और इसके साथ ही राज्य में इस स्वरूप से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 54 हो गई. इनमें से दो मरीजों ने तंजानिया की यात्रा की थी. वहीं, दो इंग्लैंड से लौटे हैं जबकि एक ने पश्चिम एशिया की यात्रा की. इनमें से सभी का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है.
विभाग ने एक बयान में बताया कि एक अन्य मरीज में पुणे के जुन्नार का पांच वर्षीय एक बच्चा है, जो जुन्नार के दुबई यात्रियों के करीबी संपर्क में था. बयान में कहा गया, ‘ओमीक्रॉन के छह नए मामले सामने आए-जिनमें से चार में संक्रमण की पुष्टि मुंबई हवाई अड्डे पर जांच के दौरान हुई. इन चार मरीजों में से एक व्यक्ति मुंबई का है. दो कर्नाटक के हैं और एक औरंगाबाद का है.’ राज्य में सामने आए कुल 54 मामलों में से मुंबई में 22 मामलों की पुष्टि हुई.
वहीं कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री सुधाकर के ने बताया कि राज्य में 19 दिसंबर को कोविड-19 के ओमाइक्रोन वैरिएंट के पांच नए मामलों की पुष्टि हुई है. ये पांच मरीज धारवाड़, भद्रावती, उडुपी और मंगलुरु के हैं.
Five new cases of the Omicron variant of COVID19 have been confirmed on December 19 in the State. The five patients are from Dharwad, Bhadravathi, Udupi and Mangaluru: Karnataka Health Minister Dr. Sudhakar K pic.twitter.com/uG28ir5LLJ
— ANI (@ANI) December 20, 2021
यह भी पढ़ें: दिल्ली में बढ़ा कोरोना का खतरा, 24 घंटे में मिले 107 नए मरीज
सरकार ओमीक्रॉन स्वरूप का सामना करने के लिए तैयार: केजरीवाल
वहीं दिल्ली सरकार ने दावा किया है कि वह नए वैरिएंट से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली सरकार कोविड के ओमीक्रॉन स्वरूप से निपटने के लिए तैयार है.
उन्होंने कहा कि हालांकि कहा जाता है कि यह स्वरूप पिछले वाले की तुलना में तेजी से फैलता है, लेकिन लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है.
उन्होंने कहा कि दिल्ली में संक्रमण की एक और लहर आने की संभावना नहीं है, क्योंकि दिल्ली सरकार द्वारा किए गए सीरो सर्वेक्षण के अनुसार, राज्य की 96 प्रतिशत आबादी में एंटीबॉडी पाए गए थे और उनमें से ज्यादातर को टीका लगाया गया था.
दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष द्वारा यहां विधानसभा परिसर में आयोजित क्रिसमस और नए साल के कार्यक्रम में केजरीवाल ने कहा, ‘मैं पिछले कुछ दिनों से बैठकें कर रहा हूं और मैं लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हमारी सरकार ओमीक्रॉन से निपटने के लिए तैयार है.’
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने अप्रैल की लहर के दौरान सबक सीखा और अपनी कमियों पर काम किया है. उन्होंने कहा, ‘इस साल अप्रैल में, दिल्ली में कोविड की लहर ने कई लोगों की जान ले ली. हमने सभी से मदद ली और साथ में मिलकर इसे नियंत्रण में ले आये. हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि कोई अगली लहर न हो लेकिन अगर यह आती है तो हम इसे नियंत्रित कर लेंगे.’
गुजरात में स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को कहा कि राज्य में एक अनिवासी भारतीय की 15 दिसंबर को ब्रिटेन से आने के बाद अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आरटी-पीसीआर जांच की गई, जिसमें वह संक्रमित पाया गया.
आणंद जिले के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एम टी छारी ने कहा, ‘व्यक्ति के नमूने की बाद में की गई जांच में ओमीक्रॉन स्वरूप से संक्रमित होने का पता चला.’ व्यक्ति का अहमदाबाद से आणंद जाने का कार्यक्रम था. डॉ. छारी ने कहा, ‘हालांकि, व्यक्ति के कोरोनावायरस से संक्रमित होने का पता चलने के बाद, उसे हवाई अड्डे से अहमदाबाद के सिविल अस्पताल ले जाया गया. मरीज का वर्तमान में अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.’
अधिकारी ने कहा कि इस व्यक्ति के सह-यात्री और उसके सम्पर्क में आये अन्य व्यक्ति की कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट ‘निगेटिव’ आयी है. गांधीनगर के नगर आयुक्त धवल पटेल ने कहा कि ब्रिटेन से लौटने के बाद गांधीनगर का एक 15 वर्षीय किशोर ओमीक्रॉन स्वरूप से संक्रमित पाया गया है.
महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोनावायरस के ओमीक्रॉन स्वरूप के आठ नए मामले सामने आये थे. अधिकारियों ने कहा कि कर्नाटक में शनिवार को सामने आये छह मामलों में से एक ब्रिटेन से आया यात्री है, जबकि पांच अन्य दक्षिण कन्नड़ जिले के दो शैक्षणिक संस्थानों में कोविड-19 से संक्रमित मिले व्यक्तियों में शामिल हैं. केरल में, तिरुवनंतपुरम से कोरोना वायरस के नए स्वरूप के दो मामले सामने आये हैं, जो 17 और 44 वर्ष की आयु के व्यक्ति हैं. एक मामला मालप्पुरम में 37 वर्ष की आयु के व्यक्ति का है, जबकि दूसरा त्रिशूर जिले के 49 वर्षीय व्यक्ति का है.
कोरोनावायरस के ओमीक्रॉन स्वरूप का सबसे पहले मामला 24 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका में आया था. भारत में नए स्वरूप के पहले दो मामलों की पुष्टि कर्नाटक में दो दिसंबर को हुई थी.
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
यह भी पढ़ें: भारत का Covid R-वैल्यू 0.94 पर रुका हुआ है, लेकिन प्रमुख शहरों में कोरोना संक्रमण में देखा जा रहा इजाफा