नई दिल्ली: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 8,503 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,46,74,744 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 94,943 हो गई है.
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण के 624 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,74,735 हो गई. उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 94,744 हो गयी है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.27 प्रतिशत है.
मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.36 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है. आंकड़ों के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 0.66 प्रतिशत दर्ज की गयी, जो पिछले 67 दिन से दो प्रतिशत से कम है. साप्ताहिक संक्रमण दर 0.72 प्रतिशत दर्ज की गयी, जो पिछले 26 दिन से एक प्रतिशत से कम है.
देश में अभी तक कुल 3,41,05,066 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 131.18 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है.
पिछले 24 घंटे में गुरुवार को केरल में 4,169 कोविड-19 के नए मामले सामने आएं.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं. मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है.
यह भी पढ़े: एंटीबॉडी से पूरी तरह बचकर नहीं निकलता है ओमीक्रॉन, US में AI टूल के साथ हुई स्टडी में दावा