scorecardresearch
Sunday, 24 November, 2024
होमडिफेंसतमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश, बिपिन रावत भी थे सवार

तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश, बिपिन रावत भी थे सवार

कोयंबटूर और सुलुर के बीच जंगल के इलाकों में क्रैश हुए हैलीकॉप्टर में क्रू के अलावा 14 लोग सवार थे.

Text Size:

नई दिल्ली: भारतीय वायु सेना ने बताया कि तमिलनाडु में कुन्नूर के नजदीक नीलगिरी की पहाड़ियों में सेना का हैलीकॉप्टर क्रैश हुआ है जिसमें सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी और अन्य अधिकारी मौजूद थे.

सुरक्षा प्रतिष्ठान के सूत्रों ने दिप्रिंट को बताया कि कोयंबटूर और सुलूर के बीच जंगल के इलाकों में क्रैश हुए हैलीकॉप्टर में क्रू के अलावा 14 लोग सवार थे. इनमें सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, एनके गुरसेवक सिंह, एनके जितेंद्र कुमार, एल/नायक विवेक कुमार, एल/नायक बी साई तेजा, हवलदार सतपाल शामिल थे.

सूत्रों ने बताया कि पांच लोगों की मौत हुई है वहीं चार लोगों को सुरक्षित निकाला गया है. घायलों को नीलगिरी के वेलिंगटन के मिलिट्री हॉस्पिटल ले जाया गया है.

खोज और बचाव ऑपरेशन अभी जारी है.

भारतीय वायु सेना ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं. हेलिकॉप्टर क्रैश का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को क्रैश के बारे में जानकारी दी है. सूत्रों ने बताया कि मंत्री इस पर नजर बनाए हुए हैं. रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक जारी है. हालांकि राजनाथ सिंह घटना स्थल पर फिलहाल नहीं जा रहे हैं.

वायु सेनाध्यक्ष वीआर चौधरी घटनास्थल पर जा रहे हैं.

(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: यूपी में प्रियंका गांधी ने जारी किया महिला घोषणा पत्र, सरकारी नौकरियों में 40% आरक्षण का दावा


 

share & View comments