scorecardresearch
Thursday, 28 November, 2024
होमदेशअपराधCBI ने नरेंद्र गिरि मौत मामले में शिष्य आनंद गिरि, बाकी 2 के खिलाफ फाइल की चार्जशीट

CBI ने नरेंद्र गिरि मौत मामले में शिष्य आनंद गिरि, बाकी 2 के खिलाफ फाइल की चार्जशीट

इलाहाबाद के बड़े हनुमान मंदिर के पुजारी आध्या तिवारी और उनके बेटे संदीप तिवारी के खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र रचने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है.

Text Size:

नई दिल्ली: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने शनिवार को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष आचार्य नरेंद्र गिरि की मौत के मामले में उनके शिष्य आनंद गिरि और बाकी दो के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल किया. इन पर आपराधिक षडयंत्र रचने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

अधिकाारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद की एक अदालत में दाखिल आरोप-पत्र में सीबीआई ने गिरि, इलाहाबाद के बड़े हनुमान मंदिर के पुजारी आध्या तिवारी और उनके बेटे संदीप तिवारी के खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र रचने और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है.

आचार्य नरेंद्र गिरि, को उनके शिष्यों ने 20 सितंबर को इलाहाबाद के बाघंबरी मठ में फांसी पर लटका पाया था.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

share & View comments