scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशअफगानिस्तान पर क्षेत्रीय सुरक्षा को लेकर अजित डोवाल लेंगे NSA स्तर की मीटिंग, सात देश होंगे शामिल

अफगानिस्तान पर क्षेत्रीय सुरक्षा को लेकर अजित डोवाल लेंगे NSA स्तर की मीटिंग, सात देश होंगे शामिल

सचिव या राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तर की इस वार्ता दिल्ली क्षेत्रीय सुरक्षा डायलॉग में ईरान, कजाकिस्तान, किरगीज रिपब्लिक, रूस, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और उजबेकिस्तान शामिल हैं.

Text Size:

नई दिल्लीः राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल गुरुवार को अफगानिस्तान को लेकर क्षेत्रीय सुरक्षा पर रूस और ईरान के साथ साथ पांच सेंट्रल एशियन देशों से बात करेंगे.

सचिव या राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तर की इस वार्ता दिल्ली क्षेत्रीय सुरक्षा डायलॉग में ईरान, कजाकिस्तान, किरगीज रिपब्लिक, रूस, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और उजबेकिस्तान शामिल हैं.

इससे पहले विदेश मंत्रालय ने एक प्रेस रिलीज के जरिए बताया था कि मीटिंग के दौरान अफगानिस्तान के ताजा हालात को लेकर क्षेत्रीय सुरक्षा पर चर्चा होगी.

इससे पहले ईरान इस तरह की मीटिंग कर चुका है. यह तेहरान द्वारा साल 2018 और 2019 में शुरू किए गए फॉर्मेट का ही विस्तार है. हालांकि, इस बार की चर्चा में सबसे ज्यादा सात देश इसमें शामिल होंगे.


यह भी पढ़ेंः सीआरपीएफ के इस अफसर ने सिर्फ चार सालों में 7 पुलिस वीरता पदक जीत कर रचा इतिहास


 

share & View comments