scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशतीन संसदीय और 30 विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनावों के नतीजों की आज घोषणा करेगा चुनाव आयोग

तीन संसदीय और 30 विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनावों के नतीजों की आज घोषणा करेगा चुनाव आयोग

चुनाव आयोग ने इस सभी सीटों के लिए ईवीएम और वीवीपैट का प्रयोग किया था. चुनाव को सही व सुचारु तरीके से करवाने के लिए सारे कदम उठाए गए थे.

Text Size:

नई दिल्लीः तीन संसदीय क्षेत्रों और 30 विधानसभा क्षेत्रों में 30 अक्टूबर को हुए उपचुनावों के परिणामों की घोषणा चुनाव आयोग आज करेगा.

चुनाव के नतीजे इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे. तीन संसदीय क्षेत्र दादर नगर हवेली और दमन दीव, मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में थे. जहां तक बात विधानसभा चुनावों की है तो आंध्र प्रदेश में बडवेल सीट पर, असम में गोसाईंगांव, भवानीपुर, तामुलपुर, मरियानी और थोरा में पांच सीटों पर, बिहार में दो सीटों कुशेश्वर अस्थान और तारापुर में, हरियाणा में एलेनबाद विधानसभा सीट के लिए, हिमाचल प्रदेश में तीन सीटों- फतेहपुर, अर्की और जुब्बाल-कोथाई में, कर्नाटक में दो सीटों- सिंदगी और हंगल के लिए, मध्य प्रदेश में पृथ्वीराजपुर, रायगांव, जोबाट सीटों के लिए और महाराष्ट्र में देगलुपुर के लिए चुनाव हुए.

वहीं मेघालय में तीन सीटों के लिए, मिजोरम और नागालैंड में एक-एक सीट के लिए चुनाव हुए. राजस्थान में दो सीटों वल्लभनगर और धारीवाड के लिए, तेलंगाना में हुजराबाद विधानसभा चुनाव, जबकि पश्चिम बंगाल में दिनहाता, शांतिपुर, खरदाहा और गोसाबा के लिए चुनाव कराए गए थे.

चुनाव आयोग ने इस सभी सीटों के लिए ईवीएम और वीवीपैट का प्रयोग किया था. चुनाव को सही व सुचारु तरीके से करवाने के लिए सारे कदम उठाए गए थे. वोटर्स के पहचान के लिए इलेक्टोरल फोटो आइडेंटिटी कार्ड का प्रयोग किया गया.

कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए निजी लोगों सहित सभी चुनाव अधिकारियों और पोलिंग के कर्मचारियों को वैक्सीन को दोनों डोज़ दी गई थी.

हर पोलिंग स्टेशन के लिए एक हेल्थ वर्कर को कोविड नोडल ऑफिसर के रूप में नियुक्त किया गया था. बूथ पर अधिकारियों को कहा गया था कि चुनाव से संबंधित हिंसा को रोकने के लिए सभी तरह के कदम उठाए जाएं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा एडवाइजरी को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने स्थितियों पर पूरा ध्यान रखा हुआ था.


यह भी पढ़ेंः जाइडस कैडिला कोविड वैक्सीन की कीमत 265 रुपये प्रति खुराक करने पर सहमत, अंतिम निर्णय जल्द: सूत्र


 

share & View comments