scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमविदेशFacebook ने अपना नाम बदलकर ‘मेटा’ किया, Twitter ने 'BIG NEWS Lol' कहकर उड़ाया माजक

Facebook ने अपना नाम बदलकर ‘मेटा’ किया, Twitter ने ‘BIG NEWS Lol’ कहकर उड़ाया माजक

आलोचक कहते हैं कि यह फेसबुक पेपर्स से दस्तावेज लीक होने से उत्पन्न विवाद से ध्यान भटकाने का एक प्रयास हो सकता है.

Text Size:

ओकलैंड (अमेरिका): फेसबुक कंपनी ने अपना नाम बदलकर मेटा कर लिया है. कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि भविष्य के लिए डिजिटल रूप से हो रहे बदलाव को शामिल करने के प्रयास के तहत उनकी कंपनी को अब नये नाम ‘मेटा’ के तौर पर जाना जाएगा. जुकरबर्ग इसे ‘मेटावर्स’ कहते हैं.

वहीं ट्विटर ने नाम बदलने पर इस पर तंज कसा है.

हालांकि आलोचक कहते हैं कि यह फेसबुक पेपर्स से दस्तावेज लीक होने से उत्पन्न विवाद से ध्यान भटकाने का एक प्रयास हो सकता है.

जुकरबर्ग का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि अगले दशक के भीतर ‘मेटावर्स’ एक अरब लोगों तक पहुंच जाएगा. उनका कहना है कि ‘मेटावर्स’ एक ऐसा प्लेटफॉर्म होगा जिस पर लोग संवाद करेंगे तथा उत्पाद एवं सामग्री तैयार करने के लिए कार्य कर सकेंगे. उन्हें उम्मीद है कि यह एक ऐसा नया प्लेटफार्म होगा जो रचनाकारों के लिए ‘‘लाखों’’ नौकरियां सृजित करेगा.

यह घोषणा ऐसे समय पर आयी है जब फेसबुक अस्तित्व के संकट का सामना कर रहा है. फेसबुक पेपर्स में खुलासे के बाद इसे दुनिया के कई हिस्सों में विधायी और नियामक जांच का सामना करना पड़ रहा है.

share & View comments