नई दिल्ली: कुलगाम के वानपोह इलाके में आतंकवादियों द्वारा की गई फायरिंग में दो गैर-स्थानीय मज़दूरों की मौत हुई है और एक घायल हुआ है. पुलिस और सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है. घाटी में बीते दिनों में इस तरह के कई हमले हो चुके हैं.
कश्मीर जोन पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा, ‘कुलगाम के वानपोह इलाके में आतंकवादियों ने गैर स्थानीय मजदूरों पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं. इस आतंकवादी घटना में दो गैर स्थानीय लोग मारे गए और एक घायल हो गया.’
#Terrorists fired indiscriminately upon #NonLocal labourers at Wanpoh area of #Kulgam. In this #terror incident, 02 non-locals were killed and 01 injured. Police & SFs cordoned off the area. Further details shall follow. @JmuKmrPolice
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) October 17, 2021
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मारे गए मजदूरों का नाम राजा रेशी देव, जोगिंदर रेशी देव है वहीं घायल मजदूर का नाम चुनचुन रेशी देव है. ये सभी लोग बिहार के रहने वाले हैं.
#UPDATE | Three non-Kashmiri labourers fired upon by terrorists in Wanpoh, Kulgam (in J&K) identified as Raja Reshi Dev (dead), Joginder Reshi Dev (dead) and Chunchun Reshi Dev (injured). All are residents of Bihar: CID Sources
— ANI (@ANI) October 17, 2021
कश्मीर घाटी में बीते कुछ दिनों से अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों पर हमला किया जा रहा है. जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा कह चुके हैं कि अल्पसंख्यकों की हत्या करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.
पुंछ जिले में हाल ही में सबसे घातक आतंकवाद विरोधी अभियानों में से एक में सेना के नौ जवानों की जान चली गई थी वहीं पिछले महीने श्रीनगर के हवाल इलाके में ठेला लगाने वाले वीरेंद्र पासवान की आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. हाल ही में श्रीनगर के स्कूल में एक प्रिंसिपल और शिक्षक को भी आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.
यह भी पढ़ें: बेटे के बालिग होने पर अपनी जिम्मेदारियों से मुक्त नहीं हो सकता पिता: दिल्ली HC