ओएफबी को भंग करना और इसे 7 रक्षा पीएसयू में बदलना बड़ा सुधार है. यह एक ऐसी संरचना को तोड़ता है जो 200 साल से अधिक पुरानी थी और अपने ही वजन के नीचे ढह रही थी. कड़ी मेहनत अब शुरू होती है. रक्षा के क्षेत्र में भारत को वास्तव में आत्म-निर्भर बनाने के लिए इन सार्वजनिक उपक्रमों को प्रौद्योगिकी को अपनाने, दक्षता हासिल करने की जरूरत है.