scorecardresearch
Thursday, 21 November, 2024
होमराजनीतिUP में विधानसभा चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस उम्मीदवारों को जमा करने होंगे 11 हजार रुपए

UP में विधानसभा चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस उम्मीदवारों को जमा करने होंगे 11 हजार रुपए

उत्तर प्रदेश में कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और सभी पार्टियां चुनाव को लेकर अपनी रणनीतियां बनाने में लगी हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए संभावित उम्मीदवारों से प्रत्येक आवेदन के साथ 11,000 रुपये सहयोग राशि के रूप में मांगे हैं.

कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने मंगलवार को इस संबंध में एक आदेश जारी किया. आदेश में कहा गया है, ‘सभी आवेदक अपना आवेदन जिला या राज्य स्तर पर अधिकृत व्यक्तियों के पास 11 हजार की ‘सहयोग राशि’ के साथ जमा करें. यह राशि 25 सितंबर, 2021 तक जमा करें और इसकी रसीद प्राप्त कर लें.’

इसमें कहा गया है कि 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिये आवेदन पत्र जमा करने के लिए जिला मुख्यालय पर जिला या शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों को अधिकृत किया गया है.

उत्तर प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा, ‘यह एक सहयोग राशि है. किसी भी संस्थान और संगठन को आगे ले जाने के लिए सहयोग की ज़रूरत पड़ती है. कोई भी राजनीतिक पार्टी सहयोग से चलती है, तो यह भी सहयोग राशि है.’

प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने पिछले सप्ताह दो दिन चुनाव से जुड़े मामलों पर विचार विमर्श किया था. इसके बाद उम्मीदवारों से आवेदन पत्र दाखिल करने को कहा गया है.

पार्टी के एक पदाधिकारी ने कहा कि ‘सहयोग राशि मांगना कोई नई बात नहीं है, सभी विपक्षी दल यह लेते हैं.’

कांग्रेस की राज्य इकाई के मीडिया संयोजक ललन कुमार ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में सुधार और उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए यह कदम उठाया गया है. उन्होंने कहा, ‘सब कुछ पारदर्शी है, राशि पार्टी के कोष में जमा की जाएगी और कोई भी व्यक्तिगत रूप से इसकी मांग नहीं कर रहा है.’

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और सभी पार्टियां चुनाव को लेकर अपनी रणनीतियां बनाने में लगी हैं.

(भाषा और एएनआई के इनपुट्स के साथ)


यह भी पढ़ें: दिल्ली में प्रदूषण की खतरनाक स्थिति को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने पटाखों पर लगाया बैन


 

share & View comments