नई दिल्ली: बाराबंकी जिले के रामसनेहीघाट क्षेत्र में एक ट्रक के खड़ी बस से जा टकराने से उसमें सवार 18 यात्रियों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष के तहत 2 लाख रुपए देने की घोषणा की है. घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे.
PM @narendramodi announced an ex-gratia of Rs. 2 lakh each from PMNRF for the next of kin of those who lost their lives in the tragic accident in Barabanki. The injured would be given Rs. 50,000 each.
— PMO India (@PMOIndia) July 28, 2021
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि रामसनेहीघाट इलाके में एक निजी बस 27-28 जुलाई की दरमियानी रात करीब 12 बजे ‘एक्सेल’ टूट जाने की वजह से सड़क किनारे खड़ी थी. बस ठीक होने में देर लगने की बात बताए जाने पर यात्री बस से बाहर निकल आए थे और कुछ लोग बस के आगे सड़क पर लेटे भी हुए थे. तभी पंजाब से बिहार जा रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर बस से जा टकराया.
उन्होंने बताया कि इस हादसे में बस में सवार 18 लोगों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हुए हैं. बस में सवार ज्यादातर लोग बिहार के रहने वाले थे.
लखनऊ के एडीजी एसएन साबात ने बताया, ‘बस में ज़्यादातर लोग पंजाब और हरियाणा में काम करके वापस अपने घर लौट रहे थे. बस में खराबी के बाद लोग बस से उतरकर बस के नजदीक ही लेटे हुए थे. इसी बीच पीछे से आ रहे ट्रक ने बस को टक्कर मारी, लगभग 18 लोगों की मृत्यु हो गई. अभी भी कई लोग बस के नीचे दबे हुए हैं.’
A truck rammed into a bus near Ram Sanehi Ghat In Barabanki, late last night. About 18 casualties with many passengers sustaining injuries;19 hospitalized. Rescue operation to recover the dead bodies stuck under the bus is underway: Satya Narayan Sabat, ADG, Lucknow Zone pic.twitter.com/mCsJS9mEVG
— ANI UP (@ANINewsUP) July 28, 2021
सूत्रों ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजे दिया गया है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में से आठ की हालत गंभीर थी, इसलिए उन्हें इलाज के लिए लखनऊ भेजा गया है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘बाराबंकी के रामसनेहीघाट क्षेत्र में घटित सड़क हादसे में लोगों की मृत्यु अत्यंत दुःखद है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.’
(भाषा और एएनआई के इनपुट्स के साथ)
यह भी पढ़ें: टोक्यो ओलंपिक में पीवी सिंधू की लगातार दूसरी जीत, ब्रिटेन से 1-4 से हारी भारतीय महिला हॉकी टीम