scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशटोक्यो ओलंपिक में पीवी सिंधू की लगातार दूसरी जीत, ब्रिटेन से 1-4 से हारी भारतीय महिला हॉकी टीम

टोक्यो ओलंपिक में पीवी सिंधू की लगातार दूसरी जीत, ब्रिटेन से 1-4 से हारी भारतीय महिला हॉकी टीम

टोक्यो ओलंपिक में तीरंदाजी के व्यक्तिगत मुकाबले में भारत के तरुणदीप राय को इजरायल के खिलाड़ी से हार मिली.

Text Size:

नई दिल्ली: भारतीय महिला हॉकी टीम को धीमी शुरुआत का खामियाजा ब्रिटेन के खिलाफ 1-4 की हार के साथ भुगतना पड़ा जो टोक्यो ओलंपिक की महिला हॉकी स्पर्धा के पूल ए में टीम की लगातार तीसरी हार है. वहीं भारतीय बैडमिंटन स्टार पी वी सिंधू ने टोक्यो ओलंपिक में अपने दूसरे ग्रुप मैच में हांगकांग की नगयान यी चियुंग को 21-9, 21-16 से हराया. अभी तक खेले दोनों मैचों में सिंधू को जीत मिली है.

तीरंदाजी के व्यक्तिगत मुकाबले में भारत के तरुणदीप राय को इजरायल के खिलाड़ी से हार मिली.

गत चैंपियन ब्रिटेन की ओर से हेना मार्टिन (दूसरे और 19वें मिनट) ने दो जबकि लिली आउस्ले (42वें मिनट) और ग्रेस बाल्सडन (57वें मिनट) ने एक-एक गोल दागा.

भारत की ओर से एकमात्र गोल शर्मिला देवी (23वें मिनट) ने किया.

भारत को इससे पहले विश्व में नंबर एक नीदरलैंड के खिलाफ 1-5 और जर्मनी के खिलाफ 0-2 से हार झेलनी पड़ी थी.

भारतीय टीम को पूल ए में अपने अंकों का खाता खुलने का अब भी इंतजार है. भारत छह टीमों के पूल में पांचवें स्थान पर है. टीम को अगर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने की उम्मीदों को जीवंत रखना है तो अपने अंतिम दो मैचों में आयरलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी.

भारत अपने अगले मुकाबले में 30 जुलाई को आयरलैंड से भिड़ेगा.

टोक्यो ओलंपिक में भारत को अभी तक एक ही पदक मिल पाया है. मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में रजत पदक जीता है. भारत के कई खिलाड़ी पहले ही दौर में बाहर हो चुके हैं. जापान, अमेरिका और चीन ने अभी तक सबसे ज्यादा पदक जीते हैं.


यह भी पढ़ें: राकेश अस्थाना बने दिल्ली पुलिस के नए कमिश्नर, CBI में हुए विवाद से जुड़ा है नाम


 

share & View comments