scorecardresearch
Monday, 25 November, 2024
होमदेशमहाराष्ट्र के रायगढ़ में भूस्खलन के कारण 30 से ज्यादा लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

महाराष्ट्र के रायगढ़ में भूस्खलन के कारण 30 से ज्यादा लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में एनडीआरएफ और बचाव दल नहीं जा पा रहे हैं. रोड और ब्रिज को नुकसान पहुंचा है. हालात अभी भी गंभीर है.

Text Size:

नई दिल्ली: महाराष्ट्र के तटीय रायगढ़ जिले में एक गांव के नजदीक भूस्खलन होने के कारण 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है.

पुलिस के मुताबिक महाड तहसील के तलाई गांव में हुए इस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. महाराष्ट्र के कई हिस्सों में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिसके कारण कई हादसे भी हो चुके हैं.

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘भूस्खलन वाली जगह से अब तक 30 शव बरामद किए गए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि मलबे के नीचे और लोगों के फंसे होने की आशंका है.’

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की एक टीम मुंबई से करीब 160 किलोमीटर दूर महाड पहुंच चुकी है और राहत एवं बचाव कार्यों में जुट गयी है. एक अन्य टीम के भी जल्द पहुंचने की संभावना है.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘रायगढ़ के तलाई गांव में भूस्खलन से करीब 35 लोगों की जान चली गई है. कई जगहों पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. मैंने उन लोगों को निकालने और उन्हें दूसरी जगह ले जाने का आदेश दिया है जो उन क्षेत्रों में रह रहे हैं जहां भूस्खलन की संभावना है.’

सीएम ठाकरे ने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में एनडीआरएफ और बचाव दल नहीं जा पा रहे हैं. रोड और ब्रिज को नुकसान पहुंचा है. हालात अभी भी गंभीर है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘महाराष्ट्र के रायगढ़ में भारी बारिश, भूस्खलन से हुआ हादसा अत्यंत दुःखद है. इस संबंध में मैंने CM श्री उद्धव ठाकरे और DG @NDRFHQ से बात की है. NDRF टामें राहत व बचाव कार्यों में जुटी हैं. केंद्र सरकार लोगों की जान बचाने के लिए वहां हर सम्भव मदद पहुंचा रही है.’

शुक्रवार को उद्धव ठाकरे और राज्य के मंत्री विजय वडेट्टीवार ने मुंबई में आपदा नियंत्रण कक्ष का दौरा किया.

विजय वडेट्टीवार ने बताया, ‘सीएम ने इसका जायजा लिया और वहां हर तरह की मदद पहुंचाने का निर्देश दिया. राज्य में आज 45-50 लोगों के मौत की खबर पास आई है. ये बढ़ने की आशंका है.’

महाराष्ट्र के मंत्री विजय वडेट्टीवार ने कहा, ‘कल मुख्यमंत्री की प्रधानमंत्री से बात हुई. उन्होंने हर तरह की मदद देने का वादा किया था. हर तरह की मदद उन्होंने भेजी है. एनडीआरएफ, नेवी, कोस्ट गार्ड और मिलिट्री के माध्यम से बचाव कार्य चल रहा है. कुछ जगहों पर रेड अलर्ट की स्थिति पैदा हुई है.

महाराष्ट्र के पुणे में भी काफी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने पुणे के लिए 27 जुलाई तक ‘मध्यम बारिश के साथ सामान्य रूप से बादल छाए रहने’ की भविष्यवाणी की है.

(भाषा और एएनआई के इनपुट्स के साथ)


यह भी पढ़ें: 2006 में स्कूल ट्रिप के बाद से बिस्तर पर पड़ी बेंगलुरू की महिला के लिए SC ने सुनिश्चित किया ₹88 लाख का मुआवजा


 

share & View comments