scorecardresearch
Wednesday, 1 January, 2025
होमदेशपीएम मोदी की 'मन की बात' से आकाशवाणी और दूरदर्शन को मिल रहा राजस्व तीन सालों में 90% क्यों गिरा

पीएम मोदी की ‘मन की बात’ से आकाशवाणी और दूरदर्शन को मिल रहा राजस्व तीन सालों में 90% क्यों गिरा

राज्यसभा के पास उपलब्ध डेटा से पता चलता है कि मन की बात के लिए अर्जित राजस्व - विज्ञापनों के माध्यम से 2017-18 में 10.64 करोड़ रुपये था, लेकिन 2020-21 में घटकर 1.02 करोड़ रुपये हो गया.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो संबोधन मन की बात कार्यक्रम से अर्जित होने वाले राजस्व में पिछले तीन वर्षों में लगभग 90 प्रतिशत की गिरावट आई है.

सूचना और प्रसारण (आई एंड बी) मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा सोमवार को राज्यसभा में पेश किए गए आंकड़ों के मुताबिक, 2014 में लॉन्च होने के बाद से इसने 30.8 करोड़ रुपये की कमाई की है.

राज्यसभा के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, कार्यक्रम के लिए अर्जित राजस्व– विज्ञापनों के माध्यम से – 2017-18 में 10.64 करोड़ रुपये था, लेकिन 2020-21 में घटकर 1.02 करोड़ रुपये हो गया. 2018-19 और 2019-20 में, अर्जित राजस्व क्रमशः 7.47 करोड़ रुपये और 2.56 करोड़ रुपये था.

राज्यसभा में, सूचना प्रसारण मंत्री ने राजस्व में गिरावट के लिए कोई विशेष कारण नहीं बताया. हालांकि, उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का प्राथमिक उद्देश्य ‘दिन-प्रतिदिन के शासन के मुद्दों पर नागरिकों के साथ संवाद स्थापित करना’ है.

पीएमओ द्वारा संचालित मन की बात – पूरे अखिल भारतीय रेडियो नेटवर्क के साथ-साथ 34 दूरदर्शन चैनलों और 91 निजी उपग्रह टेलीविजन चैनलों पर प्रसारित – मोदी के सबसे बड़े जन आउटरीच प्लेटफार्मों में से एक है.

कार्यक्रम की सोशल मीडिया पर भी उपस्थिति है – दर्शक समर्पित यूट्यूब चैनलों पर विभिन्न भाषाओं और बोलियों में कार्यक्रम के एपिसोड तक पहुंच सकते हैं.

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, कार्यक्रम ने 11.8 करोड़ की दर्शकों की संख्या हासिल की है और 2020 में 14.3 करोड़ लोगों तक पहुंच गया है. प्रसार भारती- आकाशवाणी और डीडी के पैरेंट बॉडी- ने 51 भाषाओं और बोलियों में मासिक रेडियो शो का अनुवाद और पुन: प्रसारण किया है.

दिप्रिंट ने सूचना और प्रसारण मंत्रालय को एक टिप्पणी के लिए एक संदेश भेजा कि राजस्व क्यों कम हो गया था, लेकिन इस रिपोर्ट के प्रकाशित होने तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली.

हालांकि, राजस्व में गिरावट के बारे में बात करते हुए आकाशवाणी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने, दिप्रिंट को बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य राजस्व सृजन नहीं है और जनता और राष्ट्रीय हित के मुद्दों पर नागरिकों की भागीदारी पर ध्यान केंद्रित किया गया है.

अधिकारी ने कहा, ‘दर्शकों की प्रोफाइल और मन की बात के उद्देश्य को देखते हुए, व्यावसायिक विज्ञापन के बजाय सामाजिक संदेश बढ़ गए हैं.’

मन की बात कैसे कमाई करता है?

मन की बात द्वारा उत्पन्न राजस्व कार्यक्रम के दौरान आकाशवाणी और डीडी पर प्रसारित विज्ञापनों के माध्यम से होती है.

सरकार के सूत्रों ने दिप्रिंट को बताया कि राजस्व में इस तेज गिरावट के लिए कई कारकों ने योगदान दिया. पहला कारण, ज़ाहिर है, महामारी है. पूरे उद्योग में विज्ञापन प्रभावित हुए हैं और डीडी और आकाशवाणी कोई अपवाद नहीं है.

मन की बात को सरकारी और निजी क्लाइंट दोनों तरह के विज्ञापन मिलते हैं. अधिकारी ने कहा कि जहां पिछले दो वर्षों में निजी विज्ञापन में भारी गिरावट देखी गई, वहीं सरकारी विज्ञापन में भी इसी अवधि में काफी गिरावट आई.

एक दूसरे वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा कि एआईआर और डीडी द्वारा खराब ग्राहक सेवा भी एक संभावित कारक है. अधिकारी ने कहा, ‘कभी-कभी ग्राहकों को न केवल मन की बात, बल्कि अन्य शो के लिए प्रभाव विश्लेषण और अन्य उपायों पर पर्याप्त डेटा प्रदान नहीं किया जा सकता है.’

एक अन्य सूत्र ने दिप्रिंट को बताया कि केंद्रीकृत प्रसारण के लिए कुछ स्थानीय स्टेशनों को एक साथ जोड़ा गया था. सूत्र ने कहा, खासकर छोटे स्टेशनों द्वारा अर्जित राजस्व भी प्रभावित हो सकता था,

इस साल मार्च में सार्वजनिक की गई सूचना प्रौद्योगिकी पर स्थायी समिति की एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रसार भारती की कुल शुद्ध आय पिछले तीन वर्षों में लगभग आधी हो गई थी. 2020-21 डेटा की अंतिम तिमाही के बाहर रखा गया है.0

सरकारी खर्च में तेज गिरावट, सोशल मीडिया पर अधिक खर्च और डीडी और एआईआर द्वारा निष्पादित बड़ी संख्या में ऑन-अनुरोध समर्थक अभियानों को सूचना प्रसारण मंत्रालय द्वारा कारणों के रूप में उद्धृत किया गया था.

(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments