नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह करीब 10.30 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचे. जहां उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी पटेल, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वागत किया.
Prime Minister Narendra Modi landed in Varanasi a short while ago. He was received at the airport by UP Governor Anandiben Patel, CM Yogi Adityanath and other dignitaries as well as officials: Prime Minister's Office (PMO) pic.twitter.com/sUYYtwyCln
— ANI UP (@ANINewsUP) July 15, 2021
पीएमओ द्वारा जारी प्रेस रिलीज़ में कहा गया है कि इन परियोजनाओं में, ‘सीआईपीटी के लिए कौशल एवं तकनीकी सपोर्ट का केद्र, जल जीवन मिशन के तहत 143 ग्रामीण प्रोजेक्ट्स और करखियांव में आम एवं सब्जी संयुक्त पैक हाउस ‘ शामिल हैं.
करीब सवा 12 बजे पीएम मोदी जापानी सहायता से बनाया गया इंटरनेशनल को-ऑपरेशन एंड कन्वेंशनल सेंटर- रुद्राक्ष का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद करीब 2 बजे दोपहर में वह बीएचयू के मातृ एवं बाल स्वास्थ्य विभाग का निरीक्षण करेंगे. इसके अलावा कोविड संबंधी तैयारियों की समीक्षा के लिए वह अधिकारियों और मेडिकल प्रोफेशनल्स से भी मिलेंगे.
पीएमओ के मुताबिक करीब 744 करोड़ के प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया जाएगा. इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी करीब 839 करोड़ की परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे.
(भाषा के इनपुट के साथ)