श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक पाकिस्तानी नागरिक सहित लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के तीन आतंकवादी मारे गए.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था. आतंकवादियों के सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाने से अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया.
Two unidentified terrorists were killed. Operation in progress. Further details shall follow: Kashmir Zone Police
— ANI (@ANI) July 14, 2021
आईजीपी कश्मीर ने एएनआई से कहा, ‘पाकिस्तानी लश्कर कमांडर एजाज उर्फ अबू हुरैरा 2 स्थानीय आतंकवादियों के साथ मारा गया है.’ मारा गया आतंकवादी पाकिस्तानी नागरिक था.
Pakistani LeT Commander Aijaz alias Abu Huraira was killed along with 2 local terrorists: IGP Kashmir to ANI
— ANI (@ANI) July 14, 2021
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने पुलवामा में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया. आतंकवादियों के सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाने से अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया. बल ने भी गोलीबारी का माकूल जवाब दिया.
उन्होंने बताया कि इलाके में तलाश अभियान अब भी जारी है.
बता दें कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में भी शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकी मारे गए थे, जिनमें से एक संगठन का कमांडर था.
आतंकवादियों की पहचान सदूरा निवासी आरिफ हजाम, उदसू तेलवानी अचाबल निवासी बासित राशिद गनाई और पुलवामा के करीमाबाद निवासी सुहैल मुश्ताक भट के रूप में हुई थी.
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, मारे गए आतंकवादियों में से एक आरिफ हजाम अनंतनाग जिले में लश्कर-ए-तैयबा का जिला कमांडर था और वह सितंबर 2018 से आतंकी गतिविधियों में शामिल था.