नई दिल्लीः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कई अन्य नेताओं ने हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के निधन पर बृहस्पतिवार को दुख जताया और राज्य के विकास में उनके योगदान को याद किया.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरभद्र सिंह का लंबी बीमारी के बाद बृहस्पतिवार तड़के निधन हो गया. वह 87 वर्ष के थे.
उनके निधन पर दुख व्यक्त करते हुए राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट किया, ‘वीरभद्र सिंह के निधन की खबर सुन कर दुखी हूं. छह दशक के उनके राजनीतिक करियर में मुख्यमंत्री और सांसद के तौर पर उनकी भूमिकाएं हिमाचल प्रदेश के लोगों की सेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता जाहिर करती हैं. परिवार एवं समर्थकों के प्रति संवेदनाएं.’ प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सिंह ने राज्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई तथा लोगों की सेवा की.
Sad to know that Shri Virbhadra Singh is no more. His political career spanning six decades in his roles as chief minister and parliamentarian was marked by his commitment to serve people of Himachal Pradesh. Condolences to family & followers.
— President of India (@rashtrapatibhvn) July 8, 2021
मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘वीरभद्र सिंह का लंबा राजनीतिक जीवन रहा जो प्रशासनिक और विधायी अनुभवों से भरा हुआ था. उन्होंने हिमाचल प्रदेश में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और लोगों की सेवा की. उनके निधन से दुखी हूं. परिवार के सदस्यों और समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं.’ पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने वीरभद्र की पत्नी प्रतिभा सिंह को पत्र लिखकर कहा कि उनके जाने से कांग्रेस में बड़ा शून्य पैदा हुआ है.
Shri Virbhadra Singh Ji had a long political career, with rich administrative and legislative experience. He played a pivotal role in Himachal Pradesh and served the people of the state. Saddened by his demise. Condolences to his family and supporters. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 8, 2021
उन्होंने कहा, ‘वह देश में कांग्रेस के सबसे कद्दावर नेताओं में से एक थे. उन्होंने नौ विधानसभा और पांच लोकसभा के चुनाव जीते. वह छह बार मुख्यमंत्री रहे और केंद्र में भी मंत्री रहे. राज परिवार से होने के बावजूद उनकी सबसे बड़ी ताकत जनता के साथ उनका जुड़ाव था. उनके निधन से देश ने एक जन नेता और कुशल प्रशासक खो दिया है.’
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने वीरभद्र सिंह के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए उनके योगदान को याद किया.
सोनिया ने कहा, ‘छह बार मुख्यमंत्री पद पर और पूर्व केंद्रीय मंत्री के तौर पर सेवाएं दे चुके वीरभद्र सिंह को विभिन्न पीढ़ियों में कई कद्दवार नेताओं के साथ काम करने का का मौका मिला. वह अपने मिलनसार और सरल स्वभाव के लिए जाने जाते थे और सकारात्मक बदलावों के जरिए लोगों के करीब बने रहे.’
Shri Virbhadra Singh was one of the tallest, most experienced & most knowledgeable leaders in our country, having served as CM six times, as an MP & a Minister in Central govt who had served under every Congress PM right from Pt. Nehru’s time: Congress President Smt. Sonia Gandhi pic.twitter.com/OfVr18CVq3
— Congress (@INCIndia) July 8, 2021
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘वीरभद्र सिंह जी सही मायनों में एक कद्दावर नेता थे. जनता और कांग्रेस की सेवा करने की उनकी प्रतिबद्धता आखिर तक अनुकरणीय रही. उनके परिवार और मित्रों के प्रति मेरी संवेदना है. हम उनकी कमी महसूस करेंगे.’
Shri Virbhadra Singh ji was a stalwart in the true sense. His commitment to serving the people and to the Congress party remained exemplary till the very end.
My condolences to his family and friends. We will miss him. pic.twitter.com/GjXbe6zQnV
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 8, 2021
गृह मंत्री अमित शाह ने वीरभद्र के निधन पर दुख जताते हुए कहा, ‘हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर दिवंगत आत्मा को चिर शांति प्रदान करें. मैं उनके परिजनों व समर्थकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. ओम शान्ति शान्ति शान्ति.’
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर दिवंगत आत्मा को चिर शांति प्रदान करें। मैं उनके परिजनों व समर्थकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ। ॐ शान्ति शान्ति शान्ति
— Amit Shah (@AmitShah) July 8, 2021
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने कहा, ‘राजनीति में विशालकाय पर्वतों-सा कद रखने वाले और देवभूमि हिमाचल को नयी ऊंचाइयों पर ले जाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री वीरभद्र सिंह जी के निधन से हम सबको एक अपूरणीय क्षति हुई है. ईश्वर श्री वीरभद्र सिंह जी को श्रीचरणों में स्थान दें. विनम्र श्रद्धांजलि.’
राजनीति में विशालकाय पर्वतों सा कद रखने वाले व देवभूमि हिमाचल को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री वीरभद्र सिंह जी के निधन से हम सबको एक अपूर्णीय क्षति हुई है।
ईश्वर श्री वीरभद्र सिंह जी को श्रीचरणों में स्थान दें। विनम्र श्रद्धांजलि pic.twitter.com/Af6bJziqpe
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 8, 2021
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ट्वीट किया, ‘हमारे मित्र, छह बार हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री, पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे वरिष्ठ कांग्रेस नेता वीरभद्र सिंह जी के देहांत के समाचार से मन व्यथित है. अच्छे इंसान एवं स्नेही व्यक्तित्व वाले वीरभद्र जी से मेरे निजी संबंध थे. परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदनाएं. भावभीनी श्रद्धांजलि.’
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा और कई अन्य नेताओं ने भी वीरभद्र सिंह के निधन पर दुख जताया.
यह भी पढ़ेंः हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का लंबी बीमारी के बाद निधन