scorecardresearch
Thursday, 21 November, 2024
होमराजनीतियूपी में 2022 के विधानसभा चुनाव में छोटी पार्टियों के साथ गठबंधन करेगी सपा: अखिलेश यादव

यूपी में 2022 के विधानसभा चुनाव में छोटी पार्टियों के साथ गठबंधन करेगी सपा: अखिलेश यादव

बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी सत्ता में आने के बाद अपना मैनिफेस्टो भूल गई है. उसने मैनिफेस्टो को कूड़े में फेंक दिया है.

Text Size:

नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने गुरुवार को कहा कि उनकी पार्टी इस बार छोटी पार्टियों के साथ गठबंधन करेगी.

उन्होंने कहा, ‘समाजवादी पार्टी छोटी पार्टियों के साथ गठबंधन करेगी.’ उनके मुताबिक लोग इस बार बदलाव चाहते हैं और लोग बदलाव के लिए वोट करेंगे.

यूपी में बीजेपी की सरकार पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा, ‘जिस दिन से बीजेपी ने सरकार बनाई है उस दिन से वह अपने मैनिफेस्टो को भूल गई है. मुझे लगता है कि बीजेपी ने अपने मैनिफेस्टो को कूड़ेदान में फेंक दिया है.’

आगे उन्होंने कहा कि पार्टी राज्य में अपनी खोई शक्ति को फिर से पाने की कोशिश कर रही है. बीजेपी पर उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, ‘हाल ही में खत्म हुए पंचायत चुनाव में बीजेपी ने रिजल्ट को प्रभावित करने की कोशिश की लेकिन फिर भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा. अपना दबदबा बनाने के लिए उन्होंने डीएम और एसपी को खुली छूट दे दी है ताकि उनके पक्ष में चुनाव करवाया जा सके.’

आगे उन्होंने कहा कि बीजेपी वास्तविक मुद्दों जैसे-बेरोजगारी, मुद्रा स्फीति इत्यादि पर डिबेट नहीं करना चाहती है.

इससे पहले अखिलेश यादव ने कहा था कि 2022 का विधानसभा चुनाव दरअसल चुनाव नहीं बल्कि ‘लोकतांत्रिक क्रांति’ होगी. प्रदेश में वर्ष 2022 के शुरू में विधानसभा चुनाव होने हैं और सपा अध्यक्ष बार-बार अपने बयानों में यह दावा कर रहे हैं कि उनकी पार्टी 403 में से कम से कम 350 सीटें जीतेगी.


यह भी पढ़ेंः बसपा से निलंबित 5 विधायक हो सकते हैं सपा में शामिल, अखिलेश यादव से मुलाकात की


 

share & View comments