नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस ने भारतीय किसान संघ (बीकेयू) के नेता राकेश टिकैत की गिरफ्तारी की खबरों को शनिवार को फर्जी बताया.
पुलिस ने बताया कि इस तरह की फर्जी खबरें फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पुलिस उपायुक्त (पूर्व) प्रियंका कश्यप ने ट्वीट किया, ‘फर्जी खबर! राकेश टिकैत की गिरफ्तारी से संबंधित खबर झूठी है. कृपया ऐसी फर्जी खबरों/ट्वीट से दूर रहें. इस तरह की झूठी खबरें/ट्वीट फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.’
Fake news! News related to arrest of Rakesh Tikait is incorrect. Pl stay away from such fake news/tweets. Action will be taken for spreading such false news/tweets #delhipolice#DP https://t.co/XWdVY5XWXs
— DCP East Delhi (@DCPEastDelhi) June 26, 2021
बीकेयू के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक ने भी बताया कि टिकैत को गिरफ्तार नहीं किया गया है. मलिक ने कहा, ‘पुलिस ने टिकैत को गिरफ्तार नहीं किया था. वह अब भी गाजीपुर में विरोध स्थल पर है, जहां कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन चल रहा है. विरोध स्थल पर संघर्ष की कोई स्थिति नहीं है.’
दिल्ली पुलिस ने केंद्र के तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों के विरोध मार्च की संभावना के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी की सीमाओं पर शनिवार को सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. किसानों के प्रतिनिधि विभिन्न राज्यों के राज्यपालों को 26 जून को ज्ञापन सौंपेंगे. दिल्ली का राज निवास सिविल लाइंस इलाके में स्थित है.
यह भी पढ़ेंः BJP का जो हाल बंगाल चुनाव में हुआ, वही हाल उत्तर प्रदेश में भी होगा: राकेश टिकैत