पीएम इमरान खान का यह दावा कि अगर कश्मीर मुद्दा सुलझा लिया गया तो पाकिस्तान को परमाणु हथियारों की जरूरत नहीं रहेगी, गलत है. उपमहाद्वीप में परमाणु हथियार तो रहेंगे ही. कश्मीर पर बाकी मुद्दों को सुलझा लेना टकराव को खत्म करेगा और परमाणु स्थिरिता लाएगा. इस्लामाबाद-रावलपिंडी जेहादी गुटों को खत्म कर ईमानदारी का परिचय दे सकता है.
य़ह भी पढ़ें: नेटफ्लिक्स-स्पीलबर्ग की डील बताती है कहानी महत्वपूर्ण है, स्क्रीन का साइज़ नहीं